Madhya Pradesh News: अमेरिका से भारत लौटी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जबलपुर में हड़कंप मच गया. जबलपुर के सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट की जांच हेतु महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए डीआरडीओ लैब ग्वालियर भेजा जाएगा. इसके इसके लिए स्वास्थ्य महकमा आज फिर से महिला का सैंपल लेगा. महिला के पति और उसके बच्चे का भी सैंपल लेकर कांटेक्ट हिस्ट्री प्रेस की जाएगी. सीएमएचओ डॉ मिश्रा के अनुसार कोरोना संक्रमित पाई गई महिला 23 दिसंबर को अमेरिका से दिल्ली पहुंची थी.
इसके बाद वह आगरा होते हुए अपने पैरंट्स से मिलने जबलपुर के बिलहरी इलाके में आई. सर्दी-खांसी होने पर बुधवार 28 दिसंबर को उसने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को मिली. इसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद उसे घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक महिला के साथ उसका पति और बच्चा भी जबलपुर आया है, जिनके करोना जांच के सैंपल आज लिए जाएंगे. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए महिला का सैंपल भी फिर से लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग अमेरिका से लौटे इस परिवार के कांटेक्ट हिस्ट्री की भी तलाश कर रहा है.
जबलपुर में अभी तक 68 हजार 646 पॉजिटिव केस
यहां जबलपुर में 26 दिनों के गैप के बाद कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. फिलहाल, सिर्फ यही एक सक्रिय केस है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जबलपुर जिले में अभी तक कुल 68 हजार 646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 817 लोगों की मौत हुई है. पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर हाहाकार मचाया था. अब कोई भी नहीं चाहता कि कोरोना संक्रमण का वह दौर फिर से लौट कर आए. इसी वजह से करोना को लेकर सावधानी बरतने की कोशिश की जा रही है.