Watch: खजुराहो में झलका अमेरिकी पर्यटक का भारत प्रेम, कहा- भारत माता की जय, हिंदी गानों पर लगाए ठुमके
MP News: अमेरिकी पर्यटक बार्बी वाईज ने कहा कि उन्हें भारत और यहां की संस्कृति से प्रेम है. हालांकि उन्होंने घाटों पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि ऐसी सुंदर जगहों पर गंदगी नहीं होनी चाहिए.
MP News: देश के भीतर "भारत माता की जय" कहने पर भले ही कोहराम मचता हो लेकिन एक अमेरिकी पर्यटक (American Tourist) ने खजुराहो (Khajuraho) आकर जब कहा कि "भारत माता की जय" तो उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वह अमेरिकी शख्स यहीं नहीं रुका उसने आगे कहा 'आई लव इंडिया' यानी मैं भारत से प्यार करता हूं.
बार्बी वाईज ने हिंदी गानों पर लगाए ठुमके
अमेरिकी नागरिक बार्बी वाईज इन दिनों भारत भ्रमण पर निकले हैं. इसी दौरान वे छतरपुर जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो का दीदार करने पहुंचे. शुक्रवार को यहां भ्रमण के दौरान अमेरिकी पर्यटक बार्बी वाईज ने सड़कों पर हिंदी गानों पर डांस किया. बार्बी ने अपने हाथ में एक तख्ती भी ली थी, जिसमें विश्व शांति लिखा था.
खजुराहो में झलका एक अमेरिकी पर्यटक का भारत प्रेम, कहा-"भारत माता की जय" और "आई लव इंडिया"#USA#MPTOURISM#khajuraho@ABPNews@brajeshabpnews@Manish4all @manishkharya1 pic.twitter.com/KlXW4mH8tb
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) February 7, 2023
'डांस के साथ शांति का संदेश देने की कोशिश'
स्थानीय पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बार्बी ने बताया कि वह विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नृत्य करते हुए विश्व शांति का संदेश दे रहे हैं. इसके बाद वे शनिवार को नगर के शिवसागर तालाब के पास नृत्य करते दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इन दिनों गुस्सा, नफरत और दु:ख का माहौल है. ऐसे में वे लोगों को खुश रहकर मुस्कुराने और शांति स्थापित करने का संदेश दे रहे हैं. बार्बी को नृत्य करते देख लोगों का हुजूम लग गया.
'भारत और यहां की संस्कृति से करता हूं प्यार'
इसके बाद बार्बी वाईज का एक और वीडियो वायरल होने लगा. पर्यटन नगरी खजुराहो में बार्बी ने पश्चिमी मंदिर समूह स्थित शिवसागर तालाब के घाटों से गंदगी साफ करते हुए कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया.इस दौरान अमेरिकी पर्यटक बार्बी ने भारत माता की जय और आई लव इंडिया कहते हुए बताया कि वे भारत से प्यार करते हैं. भारत उनका देश है. वे भारत का सम्मान करते हैं. यहां की संस्कृति उन्हें आकर्षित करती है इसलिये वे यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि खजुराहो के मंदिर शानदार धरोहर हैं.
घाटों पर गंदगी देखकर हुए मायूस
अमेरिकी पर्यटक बार्बी ने तालाब की गंदगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये ठीक नहीं है. इतनी सुंदर जगह गंदगी नहीं होनी चाहिए. ऐसा कहते हुए उन्होंने घाट के पानी से कचरा-पन्नी बीनकर अपने थैले में भर लिए, लेकिन पानी में से मां दुर्गा तथा सरस्वती माता की तस्वीर वाली किताबें निकालकर साफ जगह रख दीं.
यह भी पढ़ें: