Unique Barat in Rain: हर इंसान की ख्वाहिश रहती है कि वह अपनी बारात को यादगार बनाए ताकि उसे ताउम्र याद किया जा सके. इन्दौर में एक ऐसी ही बारात देखी गई. जिसमें बारातियों के अरमानों पर बारिश ने पहले तो पानी फेर दिया पर बारातियों ने इसके बावजूद अनोखो ढंग से बारात निकाली और अब यह बारात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
तिरपाल ओढ़कर निकले बाराती
एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में मंगलवार सुबह से ही बादल जमे हुए थे जो दोपहर 11:00 बजे बाद गरज के साथ बरसे. अचानक बारिश के चलते शहर भर में कई जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई. पर इसी के बीच बारिश में एक बारात को निकली. दरअसल बारिश को लेकर इस बारात को तिरपाल के नीचे निकाला जा रहा था. इंदौर में निकले इस अनोखे बारात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बारात में कुछ बाराती गिरते पानी मे नाचते झूमते हैं. साथ ही पीछे एक बड़ी तिरपाल के नीचे दूल्हा सहित बाराती नाचते गाते हुए दुल्हन को लाने जाते दिख रहे हैं.
मंगलवार को निकाली गई यह बारात
इंदौर में निकले इस अनोखे बारात में बैंड का काम करने वाले संचालक श्याम बैंड के संचालक रोहित गोरले ने बताया कि यह बारात मंगलवार की ही है जो इंदौर के परदेसी पुरा की है. जहां क्लर्क कॉलोनी से यह बरात निकल कर संजय जी जैन के यहां मदन महल गार्डन जा रही थी. तभी अचानक बारिश शुरू ही गई काफी देर बारिश के गिरते देख बारात ने बारिश में ही निकालने का निर्णय लिया फिर एक बड़ी तिरपाल मंगवाई गई. जिसके नीचे दूल्हा सहित बाराती जमा हुए और फिर बैंड की धुन पर नाचते गाते बारात निकालकर बारात को यादगार बनाया गया.
यह भी पढ़ें:
Rain in Ujjain: उज्जैन में झमाझम बारिश से सड़कें बनी तालाब, नगर निगम के इंतजामों की खुली पोल