MP News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच मध्य प्रदेश में खास व्यवस्था, विदेशी नागरिक की जानकारी देने के लिए जारी हुआ नंबर
कोरोना की दूसरी लहर में तबाही का मंजर देखने के बाद अब प्रदेश सरकारें पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं. मध्य प्रदेश में विदेश से आने वाले नागरिकों की कड़ी निगरानी की जा रही है.
MP News: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच इसे रोकने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले नागरिकों पर खास नजर रखी जा रही है. मध्य प्रदेश में प्रशासन ने विदेश से आने वाले नागरिकों की जानकारी देने के लिए एक खास नंबर भी जारी किया है, जिस पर कोई भी विदेश से लौटने वाले नागरिक की सूचना दे सकता है.
विदेश से आ रहे नागरिकों पर कड़ी नजर
कोरोना की दूसरी लहर में तबाही का मंजर देखने के बाद अब प्रदेश सरकारें पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं. मध्य प्रदेश में विदेश से आने वाले नागरिकों की कड़ी निगरानी की जा रही है, जिससे कि उनका टेस्ट किया जा सके. इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है.
ये है कंट्रोल रूम का नंबर
अगर आपको हाल ही में विदेश से लौटे किसी नागरिक के बारे में पता चलता है तो आप कंट्रोल रूम के नंबर 0761-2676100 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं. इसमे सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. सूचना मिलने के बाद विदेश से लौटे नागरिक का टेस्ट किया जाएगा.
सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे
बता दें कि दूसरे राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पांच सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिनके बाद ही ये साफ होगा कि इनमें ओमिक्रोन है या नहीं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ा सवाल- क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें- क्या बोले केजरीवाल?