(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah MP Visit: आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सतना में कोल समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल
Amit Shah Satna Visit: अमित शाह शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह का आज रात सतना में ही रुकने का कार्यक्रम है.
MP News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एमपी दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री शाह सतना में आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे. शाह की सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. सतना में पुलिस की चौक चौबंध व्यवस्था है. केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 12.55 बजे सतना पहुंचेंगे. आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे. आयोजन को लेकर सुबह ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
बता दें सतना जिले में कोल समाज का बड़ा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे. प्रदेश में पहली बार कोल समुदाय के लिए महासम्मेलन हो रहा है. आयोजन में अमित शाह शामिल होने के लिए आ रहे हैं. शाह दोपहर 12.55 बजे सतना के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे. दोपहर एक बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे, दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. अमित शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे.
वहीं करीब 3.15 बजे सतना में सबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे. अमित शाह शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे शाह रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे.
कार्यक्रम में यह होंगे शामिल
जनजातीय महाकुंभ में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश के सीएम शिवरजा सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल भी शामिल होंगे.
सुरक्षा में तैनात होंगे पांच हजार जवान
अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध है. उनके र्लिए सुरक्षा युक्त तीन कारकेड लगेंगे. एक मैहर, दूसरा हवाई पट्टी सतना और तीसरा मेडिकल कॉलेज, यही होटल ओम प्लाजा तक जाएगा. अमित शाह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की कमान रीवा रेंज के एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव संभालेंगे. उनके साथ छह डीआईजी, 14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें