Jabalpur News: जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर पूरे देश में जल स्रोतों को फिर से जीवित करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत सोमवार से अमृत सरोवर अभियान (Amrit Sarovar Campaign) की शुरुआत की गई. गौरतलब है कि इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश के हर एक जिले में 75 नए तालाबों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जबलपुर के सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) ने भी शहर के गढ़ा क्षेत्र के इमरती तालाब में श्रमदान किया. 'साथी हाथ बढ़ाना' की तर्ज पर लोगों ने तालाब की सफाई की.


अमृत सरोवर अभियान के तहत जबलपुर में 51 नए तालाबों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही पुराने तालाबों का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जाना है. इसके तहत इमरती तालाब में सांसद राकेश सिंह समेत शहर के कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रमदान देकर तालाब की साफ-सफाई की. इस अभियान से जिला प्रशासन की भी सहभागिता रही. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी टीम ने भी अपनी टीम के साथ तालाब की साफ-सफाई की.


जबलपुर में कभी थे 52 ताल-तलैया


सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जल संरक्षण का अभियान जन सरोकार से जुड़ा हुआ है. इस अभियान में देश-प्रदेश की जनता भी साथ चलेगी तो काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. इसीलिए जबलपुर के तमाम तालाबों का संरक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में नए तालाबों का निर्माण किया जाएगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार तो पढ़ेगा ही, साथ ही सूख रहे तालाबों और घटते भूजल स्तर को भी बढ़ाया जा सकेगा. यहां बता दें कि एक समय था जब जबलपुर को ताल-तलैया का शहर कहा जाता था. यहां 52 ताल-तलैया थे और शहर के कई इलाकों को तालाबों के नाम से जाना जाता है. समय के साथ बहुत से तालाबों का आज नामोनिशान भी नहीं बचा है. ऐसे ही तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए मोदी सरकार की अमृत सरोवर योजना वरदान साबित होगी.


ये भी पढ़ें-


Khargone News खरगोन हिंसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं, नुकसान की होगी वसूली


MP News: मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बाद अब बनेगा कलेक्टरों का ग्रुप, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया बड़ा फैसला