MP News: महाशिवरात्रि के मौके पर अमूल ने दिया जनता को झटका, दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया
अमूल कम्पनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए, प्रति लीटर 2 रु की बढ़ोतरी की है. अमूल ने एक साल में दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं.
Amul Milk Price Hike: देशभर मे अमूल कम्पनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए, प्रति लीटर 2 रु की बढ़ोतरी की है. यह बढोत्तरी एक साल के भीतर ही दूसरी बार बड़ाई गई है. सोमवार को जारी बढ़ोतरी के दिए निर्देश मंगलवार से नए दाम लागू कर दिए गए है. देश मे अमूल कम्पनी का दूध 02 रु प्रति लीटर महंगा हो गया है. जो कि मंगलवार से आम जनता को बड़ी हुई दरों में मिलना शुरू हो चुका है.अमूल ब्रांड का संचालन करने वाली सहकारी कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ GCMMF ने सोमवार को दाम बड़ाने की घोषणा की थी.
2 रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोत्तरी
अब इन्दौर में मिलने वाला अमूल कम्पनी के मिलने वाला अमूल ताजा की कीमत बढ़कर 47 रु तो वही अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 58 रु हो गई है. वहीं बड़े दामो को लेकर इन्दौर के स्नेहलता गंज स्थित अमूल डेयरी शॉपी पर आए ग्राहक अफसार खान ने बताया कि जिस तरह से अमूल ने दूध के भाव बढ़ाए है उससे आम जनता पर बहुत फर्क पड़ा है. होना कम चाहिए लेकिन साल में दो बार बढ़ा दिए गए जिसका असर गरीब लोगों पर ज्यादा पड़ा है. वही महिला ग्राहक निर्मला के अनुसार आज हमें बड़े दामो में लेना पड़ा है. हम जैसे गरीब लोगों पर 2 रु भी भारी है.
गर्मी में बढ़ जाती है दूध की खपत
वहीं अमूल डेयरी शॉपी संचालक सलोनी पांचाल के अनुसार बड़े दामो से बिजनेस पर ज्यादा असर नही पड़ता है. क्योंकि हर साल दूध के भाव बढ़ते ही है. गर्मी के मौसम में दूध की खपत बढ़ जाती है. प्रोडक्शन इतना हो नही पाता है इसलिए किसान भाव बढ़ा देते है. यही काऱण से हम लोगो को भाव बढ़ाना पड़ता है. प्रतिदिन दूध लेने वाले सेटसफाई होते है जिन्हें 1 या 2 रु से फर्क नही पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
MP News: ओंकारेश्वर में स्थापित होगी 108 फिट ऊंची आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा, तैयारी शुरू