Jabalpur News: भौंकने से नाराज सरपंच ने साथियों संग पालतू कुत्ते पर बरसाईं लाठियां, आखिरी सांस तक की पिटाई
Madhya Pradesh: सरपंच और उसके साथी हैवान की तरह कुत्ते को तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक मूक प्राणी की बर्बर तरीके से हत्या का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि सरपंच और उसके साथियों ने पालतू कुत्ते को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में कुत्ते के मालिक ने पुलिस में लिखित शिकायत की है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पाटन के ग्राम केथरा निवासी अरविंद गर्ग ने कुत्ते की मौत के बाद नुनसर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सरपंच और उसके साथी कुत्ते के भौंकने के कारण उसके घर पहुंचे. उन्होंने निर्दयी तरीके से कुत्ते के सिर में जमकर लाठी मारी, जिससे कुत्ते ने दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर आक्रोश भी देखा जा रहा है.
घर में घुसकर की पिटाई
शिकायतकर्ता अरविंद गर्ग के मुताबिक उन्होंने शासकीय तलैया में कब्जे की शिकायत शासन-प्रशासन से की थी. जिसके बाद से ही सरपंच कृष्ण कुमार पटेल शिकायतकर्ता से रंजिश रखता था. इसी रंजिश के चलते सरपंच और उसके आधे दर्जन साथी शुक्रवार को शिकायतकर्ता के घर में लाठियां लेकर घुसे और कुत्ते की जमकर पिटाई की. इस दौरान सरपंच के एक साथी ने कुत्ते की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो भी बनाया.
आखिरी सांस तक पीटते रहे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सरपंच के साथियों ने कुत्ते को घसीटते हुए पहले छत से नीचे उतारा. फिर घर के बाहर ले जाकर कुत्ते के सिर में जमकर लाठी-डंडे बरसाईं. सरपंच और उसके साथी हैवान की तरह कुत्ते को तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इस मामले में अरविंद गर्ग ने सरपंच कृष्ण कुमार पटेल, राम कुमार पटेल, आदित्य पटेल, आकाश पटेल और अन्य के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले में जांच करके कार्रवाई की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें