Mp Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून की दस्तक के बाद अब भारी बारिश का इंतजार हो रहा है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में किसानों (Farmers) ने बोवनी भी शुरू कर दी है, जबकि कुछ जिलों में अभी भी इंद्र देवता की मेहरबानी का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच कृषि विभाग ( Argriculture Department) ने कहा है कि जबतक खेत में 5 इंच तक नमी न हो तबतक बोवनी न करें. इस महीने के अंत तक प्रदेश में तेज बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक
मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के डिंडोरी, बैतूल, बालाघाट, राजगढ़, रायसेन, धार, उज्जैन, अनुपपुर, मंडला, सिवनी जिले में भारी बारिश की संभावना है, जबकि रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री खरगोन में दर्ज किया गया है. विभाग के मुताबिक 23 और 24 जून को भी मौसम में अधिक परिवर्तन की संभावना नहीं है. अभी मध्य प्रदेश के कई जिलों में 4 से 5 इंच बारिश हो चुकी है. तेज बारिश का सभी जगह इंतजार किया जा रहा है. संभावना भी जताई जा रही है कि इस माह के अंतिम दिनों में तेज बारिश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
कृषि विभाग की किसानों को सलाह
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का इंतजार भी हो रहा है. एमपी के मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, देवास जिलों के कई इलाके में अधिक बारिश नहीं हुई है.कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जब तक खेत में 5 इंच तक नमी न हो तब तक किसान फसल को की बोवनी न करें. ऐसी स्थिति में बोवनी करने पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि आने वाले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो किसानों को दोबारा भी बोवनी करना पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें