Bollywood Films Boycott Trend: इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉयकॉट किया गया था तो वहीं अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बॉयकॉय ट्रेंड चल रहा है. वहीं बॉलीवुड फिल्मों के इस बॉयकॉट ट्रेंड पर हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर ने खासी नाराजगी जाहिर करते हुए बयान दिया था. लेकिन अर्जुन कपूर के बयान को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर के बयान को जनता के लिए धमकी करार दिया है.
धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें अर्जुन- नरोत्तम मिश्रा
बता दे कि नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर को फ्लॉप एक्टर बताते हुए कहा कि उन्हें जनता को धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं मंत्री ने ये अर्जुन कपूर को ये भी चुनौती दे डाली है कि हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं.
नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर के बयान पर क्या कहा?
दरअसल बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरोत्तम मिश्रा से अजुर्न कपूर के बयान को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “ अब कोई फ्लॉप एक्टर जनता को धमकी दे तो ये मैं सही नहीं मानता हूं. अगर जनता को धमकाने की बजाय वह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें, तो मैं समझता हूं कि ज्यादा अच्छा होगा. मेरा उनसे एक सवाल है कि क्या वह या जो हिमायती हैं टुकड़े-टुकड़े वालों के उनमें किसी में हिम्मत है कि किसी और धर्म पर फिल्म बना सकें और धर्म के लिए अपमानित भाषा का इस्तेमाल कर सकें और धर्म के देवताओ को नीचा दिखा सकें, सिर्फ हम सनातनी लोगों के साथ ऐसा करके जनता को बॉयकॉट करने पर धमकी देते हो, इंतजार करो अर्जुन जी आप भी, अब जनता जागरूक हो चुकी है.”
अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड क्या कहा था?
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन से बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर अर्जुन ने अपनी बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल अर्जुन कपूर ने कहा था कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. एक्टर ने आगे यह भी कहा था कि मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि हमारा काम खुद ही बोलेगा. इतना ही नहीं एक्टर ने आगे तीखे शब्दों में ये भी कहा कि आप जानते हैं कई बार हमेशा आपको अपने हाथ गंदे करने की जरूरत नहीं होती लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना ली है...
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है. क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, वो सच्चाई से बहुत दूर होता है. एक्टर ने आगे कहा कि जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं. बायकॉट को लेकर अर्जुन ने कहा कि यह बहुत ज्यादा हो रहा है जो कि गलत है.
ये भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर का मिष्ठान क्लस्टर प्रोजेक्ट अटका, अब तक जरूरत से आधी जमीन मिली