(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: छिंदवाड़ा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
MP News : शहीद के भाई नारद युदुवंशी ने बताया कि वह भी सेना में ही हैं और पुलवामा में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि शहीद का शव कल 17 जून को गृह ग्राम पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhidwara) जिले के सपूत ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) सेक्टर में आतंवादियों से मुठभेड़ में छिंदवाड़ा के वीर सपूत भारत युदुवंशी ने शहादत दी. इस घटना से शहीद के गांव और जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग अपने गांव के लाल की शहादत पर गर्व भी कर रहे हैं. अमर बलिदानी भारत यदुवंशी की पत्नी चार माह की गर्भवती है. उनकी चार और दो साल की दो बेटियां भी हैं. शहीद का अंतिम संस्कार 17 जून को उनके गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
कहां के रहने वाले थे भारत यदुवंशी
छिंदवाड़ा के शंकर खेड़ा गांव निवासी सेना के जवान 28 साल के भारत युदुवंशी की तैनाती जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा सेक्टर में थी. बुधवार 15 जून को शाम 4 बजे दुर्गमूला क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान भारत यदुवंशी शहीद हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के सपूत को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने लिखा है, "मां भारती के वीर सपूत, मध्य प्रदेश की माटी के लाल छिंदवाड़ा जिले के जवान श्री भारत यदुवंशी जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए.उनकी शहादत को नमन.ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
"जम्मू कश्मीर में एक सैन्य अभियान के दौरान छिंदवाड़ा के लाल और बहादुर सैनिक श्री भारत रघुवंशी वीरगति को प्राप्त हुए. हमें उनके अदम्य साहस पर गर्व है.देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिक की शहादत को मैं सलाम करता हूं.ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.ओम शांति"
सेना में 2015 में भर्ती हुए थे
भारत की शादी 2017 में उर्मिला के साथ हुई थी. करीब 20 दिन पहले ही वे छुट्टी से वापस कश्मीर लौटे थे. अभी उनकी पत्नी अपने मायके लिखावड़ी गांव में हैं. शहीद के पिता ओम प्रकाश युदुवंशी 6 एकड़ के किसान हैं और उनका परिवार इसी से अपना जीवन यापन करता है. बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर मां सुशीला युदुवंशी की तबियत खराब हो गई है.
शहीद के भाई नारद युदुवंशी ने बताया कि वह भारत का छोटा भाई है और सेना में ही पुलवामा में पदस्थ है. परिवार के सदस्यों से दो दिन पहले ही उसकी बात हुई थी. शहीद का शव कल 17 जून को गृह ग्राम पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
MP Covid Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 57 नए मामले, इस जिले में हैं सबसे अधिक एक्टिव केस