Satna News: मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक कलाकार(Artist) द्वारा बनाई गई गाय ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जान कर्टिन  यूनिवर्सिटी की गैलरी की शोभा बढ़ा रही है. मैहर के बढ़िया गांव निवासी उदय भान सिंह ऐसे कलाकार हैं. जिन्होंने सिरेमिक क्राफ्ट में ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड की इंटरनेशनल मैगजीन में जगह बनाई है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदयभान बचपन से ही क्लास में दिलचस्पी रही है. वे बताते हैं कि खेती किसानी से बचा समय कला को देते हैं शुरू में मिट्टी से कुछ ना कुछ बनाता रहता था. सामान्य परिवार से होने के कारण उचित मंच नहीं मिल पाता है. 


2013 में चाइना क्ले से बनाई गाय
2013 मैं एक दोस्त के माध्यम से आर्ट इचौल पहुंचा. वहां आर्ट गैलरी संचालक अंबिका बेरी के पिता ने टेस्ट लिया पहली बार चाइना क्ले से काम किया. खिलौना और गाय बैल बनाएं पर चाइना क्ले में उतना बेहतर नहीं कर पाया हालांकि उन लोगों को मेरी बनाई गाय बहुत पसंद आई और यह कहते हुए मुझे रख लिया कि तुम गाय ही बनाओगे.


ऑस्ट्रेलिया में हासिल किया पहला स्थान
उदय सिंह बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया जाना तो कैंसिल हो गया. पर उन्होंने मुझसे 200 काऊ गाय भेजने को कहा मेरे पास इतना धन नहीं था. कि मैं क्ले खरीदकर 200 गाय भेज सकूं. तब मैंने सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी हर जगह से निराशा हाथ लगी. इसी तरह बचत के पैसे से 50 गाय बनाकर भेजी. उन्हें वह इतना पसंद किया गया कि मुझे सिरेमिक में पहला स्थान मिला.


बकौल उदय 2017 में उनकी पहली बड़ी प्रदर्शनी कोलकाता में हुई .इसके बाद दिल्ली व चीन में हुई. सिरेमिक में बनी गाय चीन भेजी गई सभी बिक गई.वही से ऑस्ट्रेलिया का रास्ता मिला. वहां की एक संस्थान 2020 अंत में संपर्क कर 2021 में लगने वाली प्रदर्शनी का न्योता दिया. पर कोरोना के कारण वहां जाने का सपना चूर-चूर हो गया.


यह भी पढ़ें:


Sehore: सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव के चलते लगा कई किमी का लंबा जाम, शिक्षा मंत्री का काफिला भी फंसा रहा


MP News: शिवराज सिंह के मंत्री ने खोली सरकार के दावे की पोल, कहा- किसानों के पास जहर खाने के लिए भी पैसे नहीं