Jabalpur News: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी भड़के ओवैसी, बोले- कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे पीएम मोदी
MP News : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जबलपुर में पूछा कि नूपुर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है और प्रधानमंत्री उन्हें बचा क्यों रहे हैं और मोहम्मद जुबैर को जेल में क्यों डाल रहे हैं.
![Jabalpur News: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी भड़के ओवैसी, बोले- कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे पीएम मोदी MP News Asaduddin Owaisi targeted narendra Modi government over arrest of Mohammad Zubair of Alt News ANN Jabalpur News: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी भड़के ओवैसी, बोले- कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/24f804c22a46ce895d94bd24ec4ce1cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Alt News co-founder Mohammad Zubair) की गिरफ्तारी पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Asaduddin Owaisi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि मोहम्मद जुबैर को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की होगी. ओवैसी सोमवार को जबलपुर (Jabalpur) में नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections) के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे. उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि नूपुर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया? क्यों भारत के प्रधानमंत्री नूपुर शर्मा को बचा रहे हैं और मोहम्मद जुबैर को जेल में डाल रहे हैं."
झूठा केस लगाकर गिरफ्तार किया-ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में ऑल्ट न्यूज के जुबैर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्हें झूठा केस लगाकर गिरफ्तार किया गया है. अगर जुबैर को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार (Modi government) पर आएगी. बीजेपी सरकार बताये कि आखिर जुबैर का क्या जुर्म है, जो उन्हें जेल में डाला गया है. उन्होंने कहा कि, "मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि जो भी जेल में बंद हैं वे किसी भी मजहब के हों ईश्वर उनको इन जालिमों से बचायें".
कौन हैं Alt News के 'फैक्ट चेकर' मोहम्मद जुबैर, जिन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है आरोप
कमलनाथ-दिग्विजय से पूछा सवाल
अपनी पार्टी के 7 पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि, "मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं, मैं उस दिग्गी राजा से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता दी थी लेकिन विधायक कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में क्यों चले गए. कांग्रेस के बीस विधायक छोड़कर बीजेपी में चले जाते हैं और सिंधिया मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा है तो इसका जिम्मेदार ओवैसी है या कांग्रेस पार्टी है?"
बीजेपी पर लगाया ये आरोप
ओवेसी ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में मुसलमान और आदिवासी परेशान हैं तो उसकी जिम्मेदार केवल कांग्रेस है. वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि, सत्ता और अहंकार में डूबकर अगर किसी गरीब का घर तोड़ते हैं या जिनने गरीबों पर जुल्म किया है, ईश्वर उनका इंसाफ करेगा. बीजेपी सरकार ने वसीम शेख की दुकान को तोड़ दिया, जिसके हाथ नहीं है वो पत्थर कैसे फेंक सकता है? और इल्जाम लगा दिया वो पत्थर फेंकता था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)