(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandwa News: आदिवासी युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान किया, जांच के बाद ASI निलंबित
MP News: एसपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में युवक की बात देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि वाकई उसके साथ मारपीट हुई है. हमने अधीनस्थ अफसरों को जांच के लिए निर्देशित किया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. ताजा मामला खंडवा जिले के मोरटक्का का सामने आया है जहां, आदिवासी युवक ने पुलिसकर्मी पर उसके साथ अमानवीय व्यहवार किया है. यही नहीं रिश्वत नहीं देने पर बेरहमी से मारपीट की खंडवा एसपी ने प्राथमिक जांच के आधार पर एएसआई अखिलेश मंडलोई को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश कर दिए है.
खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई को सस्पेंड कर दिया है. कार्यवाहक एएसआई मंडलोई पर आदिवासी युवक के साथ मारपीट का आरोप है. जानकारी अनुसार मोरटक्का चौकी क्षेत्र के आदिवासी युवक को उन्होंने कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा था. फिर चौकी पर लाकर उसके साथ मारपीट की. इतना पीटा कि उसे लहूलुहान कर दिया. पीड़ित ने एसपी शुक्ल से शिकायत की. बताया कि बड़ी रकम की उगाही के लिए चौकी प्रभारी द्वारा उसे पीटा गया. एसपी ने तत्काल जांच बिठाई. जांच में दोषी पाए गए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया.
रिश्वत मांगने का भी आरोप
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि बीते दिनों एक आदिवासी युवक ने शिकायत की थी. मांधाता थाना अंतर्गत मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई पर रिश्वत मांगे जाने और मारपीट के आरोप लगाए थे. उसकी हालत देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि वाकई उसके साथ मारपीट हुई है. हमने अधीनस्थ अफसरों को जांच को कहा.
प्राथमिक जांच में युवक की बात देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि वाकई उसके साथ मारपीट हुई है. हमने अधीनस्थ अफसरों को जांच के लिए निर्देशित किया. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई. कार्यवाहक एएसआई अखिलेश मंडलोई का कृत्य निंदनीय है. ऐसे में पुलिस की छवि खराब होती है. सोमवार को मंडलोई को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है.
क्या बोले एएसआई मंडलोई
इस मामले में एएसआई अखिलेश मंडलोई का कहना है कि उनके द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी जिसके चलते उनपर ऐसे आरोप लगे है, मंडलोई का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए युवक द्वारा शिकायत की गई हैं.
ये भी पढ़ें