MP Urban Body Election 2022: पंचायत चुनाव में एक सहायक पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर विस्तृत जानकारी हासिल की. यह मामला शाजापुर जिले के शुजालपुर का है. वहां के कड़वाला मतदान केंद्र पर सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में शिक्षक राधेश्याम की ड्यूटी लगी थी. 


ड्यूटी पर कर्तव्य का पालन किया
मतदान शुरू होने से पहले ही शुक्रवार सुबह राधेश्याम की तबियत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए शुजालपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे. इस पूरे मामले में पुलिस ने भी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राधेश्याम की तबीयत पहले ही बिगड़ गई थी, लेकिन चुनाव ड्यूटी पर होने की वजह से उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया. स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.  


MP News: खेत में दवा छिड़कने गए पति-पत्नी पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही हुई मौत


सेवानिवृत्ति के करीब थे शिक्षक राधेश्याम
शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक राधेश्याम का रिटायरमेंट करीब था. इस बात की पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनका पहले से कोई उपचार चल रहा था या नहीं. लेकिन यह जरूर बताया जा रहा है कि वे कर्तव्य पालन में काफी सख्त और अनुशासित थे.


MP Urban Body Election 2022: सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया 'आतंकवादी', कांग्रेस की सरकार पर लगाए ये आरोप