Ujjain News: वजन कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने दिया था ये खास ऑफर, अब सांसद ने चंद हफ्तों में घटाया 15 किलो वेट
Ujjain News: उज्जैन के आलोट संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए अनिल फिरोजिया को देश के सबसे वजनी सांसदों में गिना जाता है, लेकिन अब उन्होंने अपना वजन 100 किलो से कम करने का प्रण लिया है.
Ujjain: देश में एक ऐसे सांसद हैं जिन्हें 1 किलो वजन कम करने पर 1000 करोड़ रुपया मिलता है. यही वजह है कि सांसद ने पिछले कुछ महीनों में लगभग 15 किलो वजन कम कर लिया है. उनका लक्ष्य 30 किलो वजन कम करने का है. इस रोचक खबर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं.
नितिन गडकरी ने किया था 1000 करोड़ देने का वादा
देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस साल फरवरी माह में उज्जैन आए थे. उन्होंने उज्जैन में 6000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास किया था. इस दौरान जब उनकी नजर उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए अनिल फिरोजिया पर पड़ी तो उन्होंने मंच से यह घोषणा की कि यदि सांसद अनिल फिरोजिया अपना 1 किलो वजन कम करते हैं तो उन्हें विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी. दरअसल उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया देश के काफी वजनदार सांसदों में गिने जाते हैं. उनका वजन फरवरी माह में 128 किलो के आसपास था.
फिरोजिया ने अब तक 15 किलो वजन घटाया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी उदाहरण दिया कि उनका खुद का वजन 135 किलो था लेकिन उन्होंने डाइट प्लान और व्यायाम के जरिए वजन को 93 किलो कर लिया. उदाहरण के साथ सांसद को भी वजन कम करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने लगातार व्यायाम करना शुरू कर दिया, जिसकी बदौलत उन्होंने अभी तक लगभग 15 किलो वजन कम कर लिया है. उनका कहना है कि जुलाई के मानसून सत्र में 100 किलो से कम कर सदन में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 28000 करोड़ के विकास कार्यों की मांग करेंगे.
सांसद ने बदल दिया डाइट प्लान
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि वे सुबह अल्पाहार के अलावा दोपहर में एक चपाती के साथ एक कटोरी सलाद और एक कटोरी हरी सब्जी लेते हैं. इसी प्रकार की डाइट शाम को भी ले रहे हैं. उनके द्वारा 5 किलो प्रति माह वजन कम किया जा रहा है लेकिन अब वे व्यायाम के घंटों को और ज्यादा बढ़ा रहे है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसी उम्मीद है कि 1 माह में उनका वजन 10 किलो तक वजन कम हो जाएगा. अनिल ने कहा कि वे प्रतिदिन 2 घंटे तक व्यायाम करते हैं.
यह भी पढ़ें:
MP News: असदुद्दीन ओवैसी का एलान, मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी AIMIM