MP Crime News: इंदौर शहर में अपराधियों के बढ़ते हौसले और पुलिस को चुनौती देते वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में अपराधी के द्वारा बेटे के सामने उसके पिता पर पिस्टल तानकर लूट करने का असफल प्रयास किया गया. इंदौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज इलाके में बुधवार देर रात ड्राई फ्रूट कारोबारी पिता-बेटे को पिस्टल दिखाकर बदमाश ने लूटने का प्रयास किया. जब पिता-बेटे के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाश तुरंत घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ.


पिस्टल से गोली नहीं चली


डीसीपी धमेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार इंदौर के सियागंज के कारोबारी करण और उनके पिता प्रकाश पंजाबी देर रात अपनी ड्राय फ्रूट की दुकान बंद करने के बाद पल्सीकर स्थित अपने घर जाने के लिए निकले थे. उसी समय एक बदमाश वहां आया और उसने अचानक कारोबारी पिता-पुत्र पर पिस्टल तान दी और पैसों की मांग करने लगा. बदमाश द्वारा पिस्टल से फायर करने की कोशिश भी की गई लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली. वहीं इस दरमियान कारोबारी पिता-बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से तुरंत भाग निकला. पूरी घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल ड्रायफ्रूट कारोबारी द्वारा शिकायत करने पर मामला दर्ज कर लिया गया. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.


गौरतलब है कि इंदौर शहर में कमिश्नरी प्रणाली होने के बावजूद अपराधियों की हरकतें आम आदमी से लेकर व्यापारी तक को भयभीत कर रही है. पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा. शहर में कब, कहां और किसके साथ अपराध घटित होने वाला है, इसकी जानकारी शायद पुलिस के खुफिया तंत्र को भी नहीं है. देर रात अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाश शहर की सड़कों पर खुलेआम आतंक मचाते हुए देखे जा रहे हैं और पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में असफल दिखाई दे रही है. बता दें कि शहर में इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है लेकिन बदमाशों के हौसले पुलिस की कार्यप्रणाली से ज्यादा बुलंद हैं. जिसके कारण बदमाश बेखौफ अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.


MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- सवेरे-सवेरे उड़ जाती है उनके ट्विटर की चिड़िया