MP News: इंदौर में शराब दुकानों की नीलामी में बिहार के ठेकेदार ने मारी बाजी, आबकारी विभाग को हुआ करोड़ों का फायदा
मध्य प्रदेश में शराब दुकान समूह की नीलामी शुरू हो गई है. पहली और शुरुआती नीलामी में पिछले वर्ष की तुलना में ये दुकान समूह 36% ज्यादा दरों पर गई हैं.
MP News: मध्य प्रदेश ने शराब दुकान समूह की नीलामी (Auction) शुरू कर दी है. पहले दिन इंदौर जबलपुर सागर कटनी रीवा बालाघाट और सागर जिले की 102 समूह की नीलामी हुई है. पहली और शुरुआती नीलामी में पिछले वर्ष की तुलना में शराब दुकान समूह (Liquor Shop Group) 36% ज्यादा दरों पर गई हैं. हालांकि अभी भी इन जिलों में करीब 50 समूह से अधिक नीलाम नहीं हो पाई है. जिसके लिए दोबारा नीलामी 15 फरवरी को की जाएगी. इंदौर जिले के शराब ठेकों के पहले चरण में धनवर्षा हो गई. यहां शराब दुकान लेने में बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के ग्रुप में भी रुचि दिखाई है.
आबकारी विभाग को हुई 80 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय
पहले चरण में 26 ग्रुपों की शराब दुकानों के ठेके तय हुए हैं. जिसमें आबकारी विभाग को 80 करोड की अतिरिक्त आय हुई है. आज से दूसरे चरण की ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी .शराब दुकान के ठेकों की आय में इंदौर प्रदेश में सबसे ऊपर है. यहां 64 ग्रुपों में करीब 175 शराब दुकानों की नीलामी के लिए बेस प्राइस 1350 करोड़ तय है. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है दूसरे नंबर पर 1050 करोड़ के साथ भोपाल है. भोपाल के ठेके 11 फरवरी को होंगे.
शराब ठेके के कई दुकानों को मिली बड़ी कीमत
सोमवार को इंदौर के साथ जबलपुर सागर बालाघाट में ठेके हुए. इंदौर व रीवा में ठेके बेस प्राइस से ज्यादा राशि में गए. शराब ठेके की कई दुकानों को बड़ी कीमत मिली. इदौर निपानिया की शराब दुकान की बेस प्राइस करीब 32 करोड़ थी. जो 44 करोड़ में गई. कनाडिया बाईपास चौराहे की दुकान की बेस प्राइस 24 करोड थी जो 32 करोड़ में गई. दोनों दुकान सुरेश रजक ने ली. जो भाजपा विधायक से जुड़ा बताया जा रहा है .इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर की दुकान का बेस प्राइस 6 करोड था बोली 15 करोड से अधिक में गई.
बिहार के ठेकेदार ने मारी बाजी
इंदौर में शराब दुकानों के लिए टेंडर डालने वालों में बिहार का महुआ ग्रुप आया था .जिसे एक ठेका मिला कर्नाटक दिल्ली व छत्तीसगढ़ के ग्रुपों ने भी टेंडर लगा था .लेकिन वे सफल नहीं हुए .जिन लोगों को ठेके मिले उनमें कुछ नए ठेकेदार ने शराब सिंडिकेट में शामिल कारोबारियों को ग्रामीण इलाके की 2 दुकानें मिल पाई है.
शराब की नीलामी शुरू हो गई है मंगलवार को 6 जिलों की शराब दुकान समूह की ज्यादातर की दुकानों की नीलामी हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में 35% से अधिक दरो पर दुकान नीलाम हुई है. इन जिलों की अभी कुछ दुकानें नही नीलाम हो पाई है .इनके लिए दोबारा निविदा जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Indore News: इंदौर में कोरोना से 'मृत' बताया गया शख्स प्रशासन के सामने पहुंचा, जानिए फिर क्या हुआ?