MP News: अगर आप या आपके परिवार में कोई दृष्टिहीन है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि एक संस्था ने एक ऐसा ऐप बनाया है जिसमें सारांश सुनकर आप अपनी परीक्षा दे सकते हैं वह भी निशुल्क. दरअसल दृष्टिहीन विद्यार्थी (Blind Students) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां 'ऑडिकेट' ऐप के माध्यम से निःशुल्क कर सकें इसलिए मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में ऑडिकेट संस्था ने ऑडिकेट एंड टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑडीकेट (Audicate App) नाम विशेष ऐप का क्रिसमस डे के अवसर पर शुभारंभ किया गया है.
ऐसा पहली बार है जब किसी ऐप पर विद्यार्थी कोर्स का सारांश सुन सकेंगे. इस ऐप पर यूपीएससी, नीट और पीएससी सहित अन्य विषयों पर ऑडियो बुक का संग्रह है. इसमें विजुअल ऑडियो में 500 से अधिक बुकों व धार्मिक ग्रंथ गीता को रखा गया है. कक्षा 6 से 12वीं तक की एनसीआरटी बुक भी इसमें उपलब्ध है.
बिना किसी की मदद लिए पढ़ पाएंगे दृष्टिहीन छात्र
ऐप के डायेक्टर अंकित मालवीय ने बताया कि इस ऐप को प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं. उनका कहना है कि समय के साथ पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है. इस ऐप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं. साथ ही इसका फायदा दृष्टिहीन विद्यार्थियों को मिलेगा क्योंकि ये बिना किसी की मदद से पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐप पर दृष्टिबाधितों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रखा गया है. साथ ही अन्य विद्यार्थी भी नाममात्र शुल्क देकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
दृष्टिहीन विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था क्योंकि घर या सामाजिक संस्था की मदद के बिना पढ़ना संभव नहीं था लेकिन अब इस ऐप का फायदा यह होगा कि विद्यार्थी बिना किसी सहारे के इस ऐप से पढ़ाई कर सकते हैं. 11वीं कक्षा के दृष्टिहीन विद्यार्थी सचिन अवास्या ने बताया कि वह अलीराजपुर के रहने वाले हैं उनका सपना है कि वह कलेक्टर बनें, उनका सब्जेक्ट आर्ट्स है. 11वीं में ब्रेल लिपि में बुक नहीं है इसके कारण हम बिना किसी सहारे के पढ़ाई नहीं कर सकते हैं लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से हम बिना किसी सहारे के पढ़ाई कर सकते हैं.
एक ही जगह मिलेगा सारा स्टडी मटेरियल
वहीं दृष्टिहीन शिक्षक प्रमोद परमार ने बताया कि वे बैंक से जुड़ी कई परीक्षाएं दे चुके हैं और आगे भी देने वाले हैं जिसकी तैयारी उन्होंने यू-ट्यूब के माध्यम से की थी लेकिन इसमें एक ही विषय पर सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी. उन्होंने कहा कि लेकिन ऑडिकेट ऐप अन्य ऐप के मुकाबले काफी बेहतर है मैंने इस ऐप को डाउनलोड करके देखा है. बता दें कि अब तक दृष्टिहीन विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ब्रेन लिपि का उपयोग किया जाता आ रहा है. यह उनकी पढ़ाई का अब तक एकमात्र साधन था लेकिन अब ऑडियो बुक्स ने उनकी पढ़ाई को और ज्यादा सरल बनाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: Indore Crime News: लोग देखते रहे और लोहा व्यापारी से 10 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, देखें घटना का CCTV वीडियो