Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में इन दिनों एक शादी की चर्चा हर खास और आम के जुबान पर है. इस शादी की खासियत है कि इसमें दुल्हन भारतीय है तो दुल्हा विदेशी. विदेशी दुल्हा जब घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला तो लोग देखते ही रह गए. इस दौरान दोनों पक्ष के रिश्तेदार जमकर नाचे भी. और दुल्हन के पिता घोड़े की लगाम लेकर चलते रहे. आइए हम बताते हैं कि यहां किस शादी की बात की जा रही है.
कहां हुई यह शादी
यह शादी थी धार के मनावर निवासी तबस्सुम हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन निवासी ऐश हॉन्सचाईल्डकी. ऐश और तबस्सुम का निकाह हुआ.शेरवानी पहने ऐश ने सिर पर सेहरा बांध रखा था. बरात के दौरान ऐश बैंड-बाजे की धुन पर नाचते नजर आए.रिश्तेदारों ने भी जमकर डांस किया.दूल्हे की मां जेनियर पैरी भी थिरकती रहीं.दुल्हन की मां जुलुखा हुसैन की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. वहीं तबस्सुम के पिता सादिक हुसैन घोड़े की लगाम पकड़कर चलते रहे. ऐश जब घोड़ी पर सवार होकर निकले तो लोग विदेशी दूल्हे को देखते ही रह गए.इस शादी में दोनों पक्ष के लोगों और रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया. यह शादी धार और उसके आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दुल्हन ने बताई अपनी प्रेम कहानी
तबस्सुम ने बताया,"मैंने मेलबर्न मोनार्सी सिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.वहां पढ़ाई के बाद उन्होंने भारत में दो साल तक काम किया.इसके बाद क्विंसलैंड टेक्नालॉजी यूर्निसिटी से पीएचडी की.इसी दौरान ऑनलाइन माध्यम से वो ऐश से मिलीं.एक वीक बात करने के बाद हम दोनों की मिले.इस दौरान मैंने उन्हें बताया कि मैं भारतीय हूं और विदेशी तरीके से डेटिंग नहीं कर सकती.ऐश ने तबस्सुम की बात का पूरा सम्मान रखा.तबस्सुम ने बताया कि ऐश ने उनके माता-पिता और चाचा-चाची से इजाजत ली.इसके बाद ऐश ने उन्हें प्रपोज किया. और अब जाकर हमारी शादी हुई है.
तबस्सुम ने बताया कि उन्होंने आठ अगस्त को कोर्ट मैरिज की और अब यहां आकर रिसेप्शन किया. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छी जगह है, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगी कि भारत भी कम नहीं है.दूल्हे ऐश हॉन्सचाईल्ड ने भी तबस्सुम की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें