MP News: 'अंतिम संस्कार कर दो, राख हमें भेज देना...', आस्ट्रेलिया के नागरिक का इंदौर में होगा अंतिम संस्कार
Indore News: मामले में फॉरेंसिक टीम ने एंड्रयू के कमरे की तलाशी ली. इधर ग्रेविन की बॉडी पर कोई एक्सटर्नल इंजरी या चोट के निशान नहीं पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Australian Youth Dies In Indore: इंदौर की एक निजी होटल में मृत पाए गए ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का अंतिम संस्कार इंदौर में ही होगा. दरअसल इंदौर पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया लेकिन मृतक के बेटे ने कहा कि आप उनका वहीं अंतिम संस्कार कर दें और उनकी राख हमें भेज दें. इसके बाद आज ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया की जा रही है.
इंदौर में एक ऑस्ट्रेलिया मूल के नागरिक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि मृतक ग्रेविन बेल ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है और बिजनेसमैन है. मंगलवार की सुबह इंदौर के एक होटल में ग्रेविन बेल को मृत अवस्था में पाया गया था.
ये है पूरा मामला
इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनव मिश्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मूल के एक नागरिक ग्रेविन बेल की लाश इंदौर के एक निजी होटल में मिली है. इस मामले में पुलिस आगे की इन्वेस्टीगेशन कर रही है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि 53 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ग्रेविन बेल की मौत की प्राथमिक वजह हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है,
लेकिन पुलिस आगे की जांच करवा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तु स्थिति पता लग सकेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी होटल के स्टाफ से मिली जब होटल के स्टाफ द्वारा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के कमरे के गेट को बजाया गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
इंजरी या चोट के निशान नहीं पाए गए
मामले में फॉरेंसिक टीम ने एंड्रयू के कमरे की तलाशी ली. इधर ग्रेविन की बॉडी पर कोई एक्सटर्नल इंजरी या चोट के निशान नहीं पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को एंड्रयू के कमरे से कुछ मेडिकल दस्तावेज मिले हैं.
दस्तावेजों से पता चलता है कि ग्रेविन ने करीब एक सप्ताह पहले ईसीजी टेस्ट कराया था और एक डॉक्टर ने उन्हें कुछ दवाएं दी थीं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एक सौर ऊर्जा परियोजना के सिलसिले में मध्य प्रदेश आया था और पिछले एक महीने से होटल में रह रहा था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'उनके मुंह पर न्याय शब्द...', CM मोहन यादव का कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला