Indore Fire: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की भमौरी में बुधवार रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. शोलों की चपेट में बगल की कई दुकानें आ गईं. मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस की दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. ऑटो पार्ट्स के दुकानदार ने बताया कि अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग
फायरकर्मी रूपचंद पंडित ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली थी कि आस्था टॉकीज के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई है. दुकान में आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की टीम के सामने आग बुझाने की चुनौती थी. डर था कि की आसपास की दुकानें आग की जद में न आ जाएं. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान है.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत से पाया काबू
बताया जा रहा है कि ऑटो पार्ट्स की दुकान के पास बिजली का मीटर लगा हुआ है. शॉर्ट सर्किट से दुकान आग की चपेट में गई. आग ने देखते देखते विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिया है. आग से दुकान में रखे पार्ट्स जलकर खाक हो गए हैं. कुछ गड़ियां भी जल गई हैं. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना पास की और दुकानें भी आग की चपेट में आ जातीं और बड़ा हादसा हो सकता था.