Automobile Industry in MP: मध्य प्रदेश में ऑटोमोबाइल (Automobile Sector) के व्यापार पर अभी ग्रहण लग गया है. 15 जनवरी तक व्यापार उठने की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. 15 जनवरी के बाद ऑटोमोबाइल व्यापार पर एक बार फिर ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी. दो बार ऐसा समय आता है जब ऑटोमोबाइल व्यापार पूरी तरह खत्म हो जाता है. लोग नए वाहनों की ओर रुख नहीं करते है. इसका सबसे बड़ा कारण मॉडल का बदल जाना होता है.
2023 मॉडल का इंतजार
ऑटोमोबाइल से जुड़े व्यापारी संजय जैन बताते हैं कि लोग हमेशा नए मॉडल के वाहन खरीदना चाहते हैं, भले ही वह दो पहिया वाहन खरीदना हो या फिर चार पहिया. इसी तरह कमर्शियल व्हीकल में भी लोग नए मॉडल को प्राथमिकता देते हैं. जब वर्ष बदलता है तो मॉडल भी बदल जाते हैं. इस बार लोगों को 2023 मॉडल का इंतजार है. सभी ऑटोमोबाइल्स पर 15 जनवरी तक नए मॉडल्स के वाहन आ सकते हैं. इसी वजह से फिलहाल लोगों ने नए वाहन खरीदने बंद कर दिए हैं.
इसके अलावा श्राद्ध पक्ष के दौरान भी 15 दिनों तक नए वाहनों की खरीदी पूरी तरह बंद रहती है. ऑटोमोबाइल से जुड़े सतविंदर सिंह के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद अच्छा मुहूर्त आता है. वाहन खरीदते समय लोग मुहूर्त जरूर देखते हैं. इस बार 15 जनवरी के बाद ऑटोमोबाइल के शोरूम पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है.
कीमत में हो सकती है बढ़ोतरी
यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी नए वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी. जैसे ही मॉडल चेंज होता है वैसे ही कीमतों में भी बदलाव आ जाता है. इस बार कमर्शियल व्हीकल में एक लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि वर्तमान समय में भी 2022 में बने वाहनों का विक्रय जारी है. लोगों का रुझान मॉडल 2023 की ओर अधिक दिखाई दे रहा है. पिछले साल बने वाहनों को विक्रय करने के लिए भी नए मॉडल के वाहनों की कीमत बढ़ा दी जाती है.