MP News: छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, वैदिक गणित के मास्टर अवि शर्मा को लंदन का यह सम्मान, प्रतिभा से पीएम मोदी भी हुए थे प्रभावित
इंदौर के बच्चे अवि शर्मा को लंदन वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वह इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सम्मानित हो चुके हैं.
Indore News: अवि शर्मा इंदौर की वो शख्शियत हैं जो कभी वैदिक गणित पढ़ाते हैं और कभी देश के प्रधानमंत्री बनने की ख्वाइश रखते हैं. इस छोटे से बच्चे को लंदन वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड से सामन्नित किया गया है. दरअसल वैदिक गणित में ख्याति प्राप्त और साथ ही बालमुखी रामायण के रचियता अवि शर्मा तो अभी उम्र में तो छोटे है लेकिन उनके काम से खुद देश के प्रधानमंत्री प्रभावित हो चुके है. कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवि से बात की थी दरअसल, अवि ने बालमुखी रामायण लिखी थी जिसके कारण प्रधानमंत्री काभी प्रभावित हुए थे.
लंदन वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड से नवाजा गया
अवि इस छोटी सी उम्र में कई बड़े कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. जहां एक छोटा सा बच्चा वैदिक गणित पढ़ा रहा है तो कही आने वाली पीढ़ी को नसीहत भी दे रहा है. अवि के अनुसार ये वर्ल्ड ऑफ बुक का रिकॉर्ड उन्हे मेरियट होटल में शनिवार रविवार दरमियानी रात दिया गया है. अवि ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर देश की युवा पीढ़ी को आकर्षित किया था जिस प्रकार से इंदौर हमेशा से ही अपनी एक अनूठी मिसाल पेश करता आया हैं.
चाहे स्वच्छता में हो या खेल कूद में ऐसे ही अवि ने अपनी बालमूखी रामायण और वैदिक गणित के कारण एक अलग मुकाम हासिल किया है. जिसके लिये उसे 250 छंदों की रामायण लिखी गई जिसके लिये उन्हें बालमुखी रामायण लिखने के लिये लदंन बुक ऑफ रिकार्ड में अपना रिकार्ड दर्ज कराया है. जिसे वह अपनी मां को डेडिकेटेड कर रहे हैं. वहीं अपनी उम्र के बच्चो को मैसेज दे रहे है कि वह जिस काम मे दक्ष है. उसी कार्य मे जाकर अपना व अपने देश या नाम रौशन करें.
यह भी पढ़ें:
Sehore News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर सीहोर कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को दी ये चेतावनी