Indore News: इंदौर में B.Com द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा तनु चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौत से पहले सुसाइड नोट में तनु ने लिखा कि वह परिस्थितियों से परेशान हो चुकी है और कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए मैं यह कदम उठा रही हूं. तेजी से बढ़ते इंदौर शहर में आत्महत्या के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं सामाजिक संस्थाएं लाख कोशिश करती हैं कि बच्चे आत्महत्या ना करें, लेकिन आजकल के नौजवान किसी न किसी बहाने खुद को मौत के गले लगाने पर मजबूर हो ही रहे हैं.


ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली एक स्टूडेंट ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया, बताया जा रहा है की छात्रा के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं, वहीं छात्र की मां अस्पताल में सफाई कर्मी है. परिजनों ने बताया कि तनु पढ़ाई में अच्छी थी और उसकी शिक्षा अच्छी चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह कुछ गहरी सोच में थी और पता नहीं क्यों लेकिन डिप्रेशन में चल रही थी.



परिस्थितियों की वजह से परेशान हो चुकी थी
आजकल के नौजवान मौत को गले लगाने में जरा भी नहीं डरते, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इंदौर में देखने को मिला है जहां बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अपनी मौत से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, तनु नाम की यह छात्र है जिसने सुसाइड नोट में अपने परिस्थितियों को मौत की वजह बताया है. उसने कहा उसने लिखा है कि वह परिस्थितियों की वजह से परेशान हो चुकी है और अब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है. इसलिए वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठा रही है इस पूरे मामले में अब पुलिस गहरी छानबीन कर रही है वहीं परिवार के लोगों को तनु की आत्महत्या के बारे में सूचना भी दे दी गई है तनु की मौत के बाद उसके परिचित और उसके दोस्त रिश्तेदारों में शोक की लहर है.

'मां मुझे माफ कर देना...'
तनु ने जो खत लिखा उसमें उसने लिखा 'मां मुझे माफ कर देना पर अब मैं यह जिल्लत से भरी जिंदगी नहीं जी सकती. मुझमें आपके जैसी हिम्मत नहीं. आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है. पर मैं नहीं कर पाऊंगी. माफ कर देना आपकी आखिरी उम्मीद भी साथ छोड़ रही है आपका मां. आई लव यू सो मच. ज्यादा दिन रोना भी मत नहीं तो. प्लीज हमेशा खुश रहना. जो भी कर रही हूं अपनी मर्जी से. आगे कोई भविष्य दिख ही नहीं रहा. हर तरफ से निराशा ही दिखती है. मेरी बॉडी के ऑर्गन डोनेट कर देना. आई एम सॉरी मां.. लव यू.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 16 साल के कार्यकाल में एक बार भी इछावर जिला नहीं आए सीएम शिवराज, इसके पीछे का मिथक जान रह जाएंगे हैरान