Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) में बीएड सेकंड सेमेस्टर की एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका जांचने वाले एग्जामिनर की शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा का कहना है कि एग्जामिनर ने उसे कम नंबर दिए. साथ ही कॉपी में ऐसा कमेंट लिखा दिया जिससे बहुत निराशा हुई. छात्रा ने बताया कि एग्जामिनर ने उसकी कॉपी में लिखा कि तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो पाएगा.


एग्जामिनर ने कॉपी में क्या लिखा?
बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रजनी फरकले खंडवा के पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज की छात्रा हैं. हाल ही में उनका बीएड सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट आया. अपने रिजल्ट से असंतुष्ट रजनी ने रिव्यू के लिए आवेदन किया. इसके बाद जब छात्रा ने अपनी कॉपी देखी, तो उसमें एग्जामिनर ने अंतिम पेज पर कमेंट कर लिखा था कि 'ऐसे उत्तर लिखोगी तो तुम्हारा बेड़ा कभी पार नहीं हो पाएगा.'


एग्जामिनर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
इसके बाद खंडवा से इंदौर आई छात्रा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एग्जामिनर की शिकायत दर्ज कराई. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि एग्जामिनर उसे कम नंबर तो दिए ही, लेकिन इस तरह के कमेंट से वह बहुत आहत हुई है. वहीं डीएवी के एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर अशीष तिवारी ने भी माना कि एग्जामिनर को इस तरह का कमेंट नहीं करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर उसकी उत्तर पुस्तिका देखी जाएगी. 


इसके साथ ही उसके कहे अनुसार यदि इस तरह का कमेंट मिला है, तो एग्जामिनर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. फिलहाल डीएवीवी में बीएड करने वाले छात्रों का नंबर अक्सर कम ही आता है, लेकिन इस तरह का कमेंट एग्जामिनर द्वारा करने का यह पहला मामला है. 



ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: कांग्रेस की लिस्ट में नकुलनाथ समेत इन तीन विधायकों को मौका, जानें किसे कहां से मिला टिकट?