Shahdol News: सीएम शिवराज के जिले में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़, बसपा और भीम आर्मी ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
MP News: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ और छतिग्रस्त करने के मामले में भीम आर्मी, बीएसपी और सामाजिक संगठनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. फिलहल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Shahdol News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले शहडोल (Shahdol) में लगातार संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा और फोटो से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. तीन दिन पहले जहां पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) की इछावर विधानसभा (Ichhawar Assembly) में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई थी, तो वहीं अब विधायक सुदेश राय (Sudesh Rai) की सीहोर विधानसभा (Sehore Assembly) में बाबा भीमराव आंबेडकर के फोटो से छेड़छाड़ की है. इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने विरोध जताया और थाने का घेराव का ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया सुलतानपुरा के ग्राम पंचायत भवन में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का फोटो लगा था. असामाजिक तत्वों ने इस फोटो को हटाकर दूसरी दी और इस की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद बहुजन समाज पार्टी ने जमकर विरोध जताया है. बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अहमदपुर थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा.
बीएसपी कार्यकर्ताओं ने थाने में की जमकर नारेबाजी
एक दिन पहले शुक्रवार (4 जुलाई) को बीएसपी के कार्यकर्ता अहमदपुर थाने पहुंचे. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और ऐसा करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करन की मांग पर अड़े रहे. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में जब अहमदपुर थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. सीएसपी अर्चना अहिरवार से बात की तो उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के लोग आए थे. उन्होंने थाने में ज्ञापन देकर बताया कि कुछ लोगों ने बाबा साहेब आंबेडकर के फोटो के साथ छेड़छाड़ की है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
इछावर में की गई बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़
तीन दिन पहले सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर भीम आर्मी ने विरोध जताया था. इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ाकुर्मी में मंगलवार (1 जुलाई) की देर शाम जुलूस निकाला जा रहा था कि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी और पत्थरों से हमला किया.
पत्थर और डंडों से हमला करने के कारण बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस मामले अगले दिन भीम आर्मी और कुछ सामाजिक संगठन के सदस्य इछावर थाने पहुंचे और आसामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.