Kamalnath In Bageshwar Dham: भारतीय जनता पार्टी की तरह अब कांग्रेस भी हिन्दुत्व की राह पर चलती हुई नजर आ रही है. बीते दो दिन पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सीएम के गढ़ सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. यहां कमलनाथ ने भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन कर चुनावी शंखनाद किया था. वहीं सोमवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कांग्रेस के ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह विरोध जता चुके हैं.
बता दें कि चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रदेश में सभी वर्ग, जाति, धर्म को साधने के प्रयास में जुटी है. अब तक भारतीय जनता पार्टी धार्मिक राह पकड़कर 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता अपने पास ही रखने का प्रयास कर रही थी तो वहीं अब इसी मार्ग पर कांग्रेस भी चल पड़ी है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के अनुसार बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया था. उनके निमंत्रण पर ही कमलनाथ जी बागेश्वर धाम जा रहे हैं.
नेताप्रतिपक्ष जता चुके विरोध
महीने भर पहले विवादों में आए बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कांग्रेस के ही नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह विरोध जता चुके हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने अपने बयानों में कहा था कि कौन धीरेन्द्र शास्त्री, मैं नहीं जानता. अब उन्हीं की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज बागेश्वर धाम जा रहे हैं. नाथ की बागेश्वर यात्रा के क्या मायने रहेंगे यह बाद में पता चलेगा. फिलहाल नाथ की यात्रा से उन्हीं की पार्टी के नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह नाराज हो सकते हैं.
कमलनाथ करेंगे पत्रकारवार्ता
बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को छतरपुर और पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कमलनाथ छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के बागेश्वरधाम पहुंचेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ यहां पन्ना के अजयगढ़ पहुंचेंगे जहां पत्रकारों को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे मंडलम सेक्टर बैठक लेंगे और साढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेसियों को जीत का मंत्र देंगे.