Udaipur Murder Case: बजरंग दल ने की कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अशोक गहलोत की सरकार पर लगाया यह आरोप
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उदयपुर के कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के आरोपियों का पुतला फूंका और अशोक गहलोत की सरकार पर यह बड़ा आरोप लगाया.
![Udaipur Murder Case: बजरंग दल ने की कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अशोक गहलोत की सरकार पर लगाया यह आरोप MP News Bajrang Dal burns effigy of Kanhaiyalal Murderers in Indore ANN Udaipur Murder Case: बजरंग दल ने की कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अशोक गहलोत की सरकार पर लगाया यह आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/58acb950f1180fd36f6afaf9de20e9f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Murder Case: राजस्थान (Rajastha) के उदयपुर (Rajasthan) में दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal Tailor) की हत्या के विरोध में इंदौर (Indore) के मालवा मिल चौराहे पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस हत्याकांड के आरोपियों का पुतला भी फूंका. बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर कांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.
कन्हैयालाल की हत्या को लेकर बजरंग दल ने कहा, ''यह कन्हैया की हत्या नहीं, यह देश में पैदा होता आतंकवाद है.'' बजरंग दल नेता राजेश बिंजवे ने मीडिया से कहा की वे सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे हत्यारों को खुलेआम फांसी दी जाए.'' उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है. इस सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए. बजरंग दल ने चेतावनी दी कि समय रहते सरकार नही चेती तो बजरंग दल सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करेगा.
यह भी पढ़ें- MP NEWS: नियमों को ताक पर रखकर अस्पतालों को लाइसेंस देने पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
बता दें कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. उदयपुर में कन्हैयालाल पर आरोप लगा कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नूपुर शर्मा का समर्थन किया और दो मुस्लिम आरोपियों ने इसी आरोप की आड़ में कन्हैयालाल की हत्या कर दी, जिसके बाद राजस्थान समेत पूरा देश का माहौल गर्म है. हत्यारों को का पाकिस्तान लिंक सामने आया है. एनआईए ने हत्यारों को अपनी कस्टडी में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)