Ujjain News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में मंगलवार से मोबाइल पर प्रतिबंध (Mobile Ban) लगा दिया गया है. प्रतिबंध लगने के बाद श्रद्धालुओं के पास यदि मोबाइल पाया जाता है तो उन पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. मोबाइल प्रतिबंधित होने के बाद मंदिर परिसर का पूरा नजारा ही बदल गया है. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी नियम को सही बताते हुए इसका भविष्य में भी सख्ती से पालन कराए जाने की बात कह रहे हैं.


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विवादित रील्स और फोटो को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने नए नियम बनाये हैं, जिसके तहत 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि पंडित और पुरोहित इस फैसले से काफी खुश हैं. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान पूजा से ज्यादा सेल्फी पर रहता था. मंदिर परिसर में लोगों के जरिये रील्स और फोटो शूट करने को लेकर पंडित और पुरोहित ने पहले से ही इसके प्रतिबंध की मांग उठाते रहे है. 


मंदिर समिति के फैसले का लोगों ने किया है स्वागत


वहीं मंदिर समिति के इस फैसले का पंडित और पुरोहित के साथ श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है, लोगों ने कहा है कि इसका भविष्य में भी सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए. महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आई कनक शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करने की चाह में धार्मिक स्थल पर अशोभनीय वीडियो भी सामने आ रहे थे. फिल्मी गानों के साथ रील्स बनाई जा रही थी, जो कि गलत है. मंदिर समिति ने जो फैसला लिया है, वह सराहनीय है. 


प्रतिबंध के बाद महाकालेश्वर मंदिर में आया यह बदलाव


मोबाइल पर प्रतिबंध लगने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करन् में आसानी हो रही है. मंदिर परिसर में लोग फोटो खींचने के चक्कर में काफी देर तक बेरिकेट पर खड़े रहते थे, हालांकि मंदिर समिति के इस फैसले के बाद परिसर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. भगवान के शिखर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए श्रद्धालु काफी देर तक भीड़ में रुक जाते थे. 


प्रतिबंध के बाद 11 श्रद्धालु पर हुई जुर्माने की कार्रवाई


महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आज प्रतिबंध के बावजूद कुछ श्रद्धालु मोबाइल लेकर परिसर में पहुंच गए थे. उन्हें हिदायत देने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा उन लोगों से 200 का रुपये का जुर्माना वसूला गया, दोपहर तक 11 श्रद्धालुओं पर जुर्माना लगाया जा चुका है. 


यह भी पढ़ें: Shadi Shubh Muhurat 2023: नए साल में मकर संक्रांति के बाद शुरू हो जाएंगे शादी के शुभ मुहूर्त, जानिए क्या हैं डेट्स