(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barwani News: साइंस का पेपर हुआ खराब तो 10वीं के छात्र ने क्लासरूम में की आत्महत्या, पुलिस ने बताई ये बात
MP News: ओम ने हॉस्टल वार्डन को लिखा था कि उसे स्कूल में टीचर से पढ़ने के बजाय अकेले बैठकर पढ़ना ज्यादा सही लगता है और अगर उसका इग्जाम रिजल्ट खराब आता है, तो इसके लिए वह अकेले जिम्मेदार होगा.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Badwani) जिले के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को ब्रेकफास्ट ब्रेक के दौरान 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने अपने क्लासरूम में फांसी लगा ली. यह पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. वहीं फुटेज को देखकर ऐसा लगता है कि उस समय कोई भी सीसीटीवी कैमरे के पास मौजूद नहीं था. क्योंकि स्टूडेंट को फंदा लगाने में कुछ समय लगा, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई क्लारूम तक पहुंच नहीं पाया.
ओम के दोस्तों ने बताया
पुलिस ने बताया मृतक स्टूडेंट का नाम ओम और उसकी उम्र 15 साल थी. पुलिस का कहना है कि स्कूल में बातचीत करने के बाद ऐसा लगता है कि ओम ने पढ़ाई के दबाव में आकर यह कदम उठाया. साथ ही उसका हाफ ईयरली इग्जाम चल रहा था और क्लासमेट के अनुसार, इग्जाम को लेकर वह परेशान था. क्योंकि सोमवार को ओम का साइंस का पेपर अच्छा नहीं हुआ था. वहीं इस मामले में बड़वानी की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रूपरेखा यादव ने बताया कि राजपुर तहसील क्षेत्र के साल खेड़ा निवासी ओम कक्षा 6 से इस स्कूल में पढ़ रहा था और यहीं के हॉस्टल में रहता था.
पुलिस ने बताया
5 दिसंबर को ओम ने हॉस्टल वार्डन को लिखा था कि उसे स्कूल में टीचर से पढ़ने के बजाय अकेले बैठकर पढ़ना ज्यादा सही लगता है. रूपरेखा यादव ने कहा कि ओम ने लिखा था कि अगर उसका इग्जाम रिजल्ट खराब आता है, तो इसके लिए वह अकेले जिम्मेदार होगा. वहीं मंगलवार की सुबह जब सब स्टूडेंट नाश्ता कर रहे थे तो ओम बहाना बनाकर वॉशरूम चला गया. वहीं जब वह काफी देर तक वह नहीं लौटा तो उसका एक दोस्त उसे बुलाने गया और देखा ओम क्लासरूम में फंदे पर लटका हुआ है. स्कूल प्रिंसिपल गोविंद भायल कहा ने कहा ओम एक बहुत अच्छे स्वभाव का लड़का था. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह ऐसा कदम उठाएगा. वहीं ओम का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है.