MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिला मुख्यालय में बाइक सवार एक युवक अचानक ही गिर पड़ा. वह ऐसा गिरा कि फिर कभी नहीं उठ पाया. उस युवक की चलती बाइक में ही मौत (Death) हो गई थी और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइकों के बीच जा गिरी. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. युवक के गिरने की आवाज पर कुछ लोग वहां जमा हो गए और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. 


यह घटना  बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने शनिवार दोपहर को हुई है जब युवक चलती बाइक के साथ अन्य वाहनों के बीच आ गिरा. घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गाड़ी चलाते जा रहा था, इसी बीच उसे दिल का दौरा पड़ा और वह अपनी गाड़ी लेकर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर पड़ा. युवक की पहचान अशोक सोलंकी के रूप में हुई है जो कि एकलरा बसाहट का रहने वाला है. घटना के बाद समाजसेवी ने एम्बुलेंस से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. 



स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर पहुंचाया अस्पताल
समाजसेवी अजित जैन ने इस घटना के बारे में बताया कि सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक व्यक्ति चलती हुई बाइक से गिर गया है. हम तुरंत वहां पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को फोन किया. युवक को अस्पताल लेकर आए  लेकिन युवक ने तब तक दम तोड़ दिया था. अजीत जैन का कहना था कि रास्ते में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने की वजह से एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई. अगर समय पर अस्पताल पहुंचती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी. 


अस्पताल के लिए ही निकला था अशोक
बताया जा रहा है कि वह अस्पताल जाने का कहकर घर से निकला था. उसके रास्ते में एक मेडिकल स्टोर पर घबराहट होने की बात कहकर दवाई मांगी थी. मेडिकल व्यवसाई ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. युवक अस्पताल में भर्ती होने ही आ रहा था, इसी बीच या घटना हो गई. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. वह अस्पताल पहुंच गए हैं. मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.


ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए राहत की खबर, फिर बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल