Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में हो रही बारिश (Rain) के चलते कई जिलों में झरनों (Waterfalls) की खूबसूरती देखते ही बन रही है. छतरपुर जिले में बारिश के इस मौसम में झरनों पर पर्यटकों (Tourists) की भीड़ उमड़ रही है. जिले के जटाशंकर धाम (Jatashankar Dham) में भी जोरदार बारिश के कारण नजारा हिल स्टेशन (Hill Station) जैसा हो गया है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य (Natural Beauty) लोगों के मन को मोह ले रहा है. बुंदेलखंड के केदारनाथ (Kedarnath of Bundelkhand) कहे जाने वाले छतरपुर जिले की बिजावर तहसील स्थित जटाशंकर धाम में आज सुबह भी जोरदार बारिश हुई. 


पहाड़ के मध्य में विंध्य पर्वत श्रृंखला स्थित प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थल जटाशंकर धाम अपनी अलौकिक भौगोलिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है. जटाशंकर धाम के तीन ओर पहाड़ हैं. यहां बारिश होने के बाद तीनों पहाड़ों का पानी शिव धाम की सीढ़ियों और गौ मुख के झरने से नीचे आता है. झरना इतना खूबसूरत दिखता है कि नजर नहीं हटती है. मौसम के नजारे का लुत्फ लेने के लिए बड़ी तादाद में प्रकृति प्रेमी यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा का विशेष धार्मिक महत्व होने के चलते भी इन दिनों बड़ी तादाद में लोग जटाशंकर धाम पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें- City of Mahakal: कहां जाती है भैरव मंदिर में चढाई गई शराब और क्या है श्रद्धालुओं की मान्यता, जानें


सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा यहां का वीडियो


सोशल मीडिया पर जटाशंकर धाम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो खासा पसंद किया जा रहे हैं और बड़ी संख्या में यजर इसे शेयर भी कर रहे हैं. वहीं, सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड के इस इलाके में हुई बारिश के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है. 


यह भी पढ़ें- Rajgarh News: लड़की को लड़के की शक्ल नहीं आई पसंद तो पांच साल बाद टूट गया शादी का रिश्ता, जमकर चले लाठी-डंडे