Jabalpur News: ट्रेन के एसी (AC ) कोच में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के तीनों मण्डल की 22 जोड़ी गाड़ियों में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई है. अब इन ट्रेनों में रेलवे द्वारा एसी कोच में बेड रोल दिया जाएगा. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक कोविड संक्रमण का असर कम होने के बाद रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेल प्रशासन ने एसी कोच में लिनेन, कंबल और बेडशीट तथा ट्रेन के अंदर के लगे पर्दों की सेवाओं को बहाल कर दिया है. पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली कुल 22 जोड़ी गाड़ियों में यह सेवा शुरू कर दी गई है. यहां उन ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है, जिनमें एसी डिब्बे में यात्रा के दौरान अब बेड रोल दिया जानें लगा है.


जबलपुर मण्डल की 11 जोड़ी गाड़ियां
1) गाड़ी संख्या 22181/82 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस

2) गाड़ी संख्या 22192/91 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस

3) गाड़ी संख्या 12181/82 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस

4)  गाड़ी संख्या 12121/22 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

5) गाड़ी संख्या 12189/90 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस

6) गाड़ी संख्या 12160/59 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस

7) गाड़ी संख्या 11464/65 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस

8) गाड़ी संख्या 12192/91 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस

9) गाड़ी संख्या 11703/04 रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस

10) गाड़ी संख्या 11754/53 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस

11) गाड़ी संख्या  02186/85 रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

कोटा मण्डल की 5 जोड़ी गाड़ियां
1) गाड़ी संख्या 22981/82 कोटा-श्री गंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

2)  गाड़ी संख्या 22997/98 झालावाड़ सिटी/श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

3) गाड़ी संख्या 19803/04 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस

4) गाड़ी संख्या 19816/15 कोटा-मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस

5) गाड़ी संख्या 19807/08/13/14 कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस

भोपाल मण्डल की 6 जोड़ी गाड़ियां
1) गाड़ी संख्या 12183/84 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस

2) गाड़ी संख्या 22165/66 भोपाल/सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस

3) गाड़ी संख्या 12155/56 रानी कमलापती-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस

4) गाड़ी संख्या 12185/86 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस

5) गाड़ी संख्या 22172/71 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस

6) गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: भोपाल के काजी ने मस्जिदों के बाहर CCTV लगाने का दिया सुझाव, गृहमंत्री ने किया स्वागत


MP News: मध्य प्रदेश में शादियों पर महंगाई की मार, भोजन समेत आयोजन की ये चीजें 15 से 20 फीसदी हुई महंगी