Bhopal News: मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर फिर से आग सुलगने लगी है. कोई खुले तौर पर तो कोई मौन रहकर अपने तरह से विरोध भी जताने लगा है. राज्य में पंचायत चुनाव तो गैर दलीय आधार पर होना है, मगर नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर होने वाले हैं. महापौर पद का चुनाव सीधे मतदाता करने वाले हैं और नगर पंचायत और नगर परिषद में अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचित पार्षदों के जरिए होगा.


कांग्रेस करा रही है सर्वे
कांग्रेस इन दिनों उम्मीदवारी को लेकर सर्वे करा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न क्षेत्रीय नेताओं से चर्चाओं का दौर भी जारी है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नौ जून को नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है. इसी बीच पार्टी ने मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव किया है. मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता केके मिश्रा को सौंपी गई है, इसके अलावा उपाध्यक्ष और प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है. इसके बाद से पार्टी के अंदर उथल-पुथल तेज हो गई है.


Indore News: पति ने दोस्त के साथ मिलकर की पत्नी से ठगे 4 लाख रुपये, महिला को इस बात का दिया था लालच


भूपेंद्र गुप्ता के ट्वीट की हो रही है चर्चा
प्रदेश के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष बनाए गए भूपेंद्र गुप्ता का एक ट्वीट इन दिनों चर्चा में है जिसमें उन्होंने लिखा है, जीवन भी कितना अजीब है, जुड़े हैं उन्हें छोड़ दिया जाता है जो सीधे हैं उन्हें ठोक दिया जाता है. इतना ही नहीं मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष बनाए गए एक नेता ने तो पार्टी के दफ्तर ही आना छोड़ दिया है. इस बात की भी सियासी गलियारे में खूब चर्चा है.


आपसी गुटबाजी के कारण पार्टी हो रही है कमजोर
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और नेताओं में खुशी और नाराजगी चलती रहती है. फिलहाल कांग्रेसी एकजुट होने की कोशिश कर रही है क्योंकि आगामी समय में होने वाले चुनाव विधानसभा के चुनाव के लिए सेमी फाइनल है. इन चुनावों की जीत आगे की आधारशिला रखेगी. राजनीतिक विश्लेषक अरविंद मिश्रा का मानना है कि कांग्रेस आपसी गुटबाजी के कारण ही राज्य में लगातार कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि 2018 का विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ा तो जीत मिली, अब एक बार फिर ऐसा समय आया है जब कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े तो उसकी इस स्थिति में बदलाव आ सकता है, मगर नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही जो बातें पार्टी के गलियारों से बाहर आ रही हैं वे कांग्रेस को कमजोर करने वाली हैं.


Itarsi News: रेलवे का इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, चपरासी से इस बात के लिए ले रहा था घूस