Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बिना चुनाव के बड़ी आम सभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) के कई बड़े दिग्गज नेता उज्जैन पहुंच रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत मध्य प्रदेश में एकमात्र आम सभा धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में आयोजित की जा रही है. यह जनसभा पूरे मध्य प्रदेश के आकर्षण का केंद्र बन गई है. इस सभा में केंद्र और प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. मध्य प्रदेश में गांधी परिवार के सदस्यों की हमेशा चुनावी माहौल में आमसभा होती है, लेकिन यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में बिना चुनाव के राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे. 


हालांकि, इस आम सभा पर बीजेपी सहित सभी राजनीतिक दलों की निगाह रहेगी. उज्जैन के सामाजिक न्याय परिसर में शाम 5:00 बजे आम सभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी के पहुंचने की संभावना है. इसके पहले 3:30 तपोभूमि पहुंचकर जैन संत प्रज्ञा सागर महाराज का आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान वे भगवान महावीर की आरती भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी का काफिला महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगा. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद जनसभा की ओर कूच करेंगे. राहुल गांधी की आम सभा को लेकर कांग्रेस ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. इस सभा स्थल पर 40 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. 


सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
इसके अलावा कांग्रेस के नेता एक लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा कर रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के समन्वयक और पूर्व सांसद डॉ सत्यनारायण पंवार के मुताबिक चुनावी माहौल में गांधी परिवार के सदस्यों की सभा क्षीरसागर और दशहरे मैदान पर ही आयोजित की जाती रही है. यह पहला मौका है जब सामाजिक न्याय परिसर से राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आमसभा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कई दिग्गज नेता भी संबोधित करेंगे. इस सभा को लेकर उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आम सभा को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. दो हजार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया है. इसके अलावा शहर के होटल, लॉज और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 


राहुल गांधी इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात
मध्य प्रदेश के उज्जैन में चलने वाले सियासत के बाण पूरे मध्य प्रदेश की राजनीति पर असर करते हैं. शायद यही कारण है कि राजनीतिक दल उज्जैन से ही चुनाव का शंखनाद भी करते हैं. पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार के मुताबिक राहुल गांधी का भाषण 45 मिनट का हो सकता है. वह आम सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसे  मुद्दे उठाएंगे, जो लोगों को सोचने पर विवश कर देंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' का उद्देश्य और यात्रा निकालने के कारण सहित अन्य मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश की शिवराज सरकार की विफलता भी गिनाने वाले हैं. इसके अलावा किस प्रकार से कमलनाथ सरकार गिर गई और कैसे छल कपट से शिवराज सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में कब्जा जमा लिया इस मुद्दे पर भी राहुल गांधी अपने विचार रख सकते हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कमलनाथ के निशाने पर भी बीजेपी रहेगी.


क्या कहा है बीजेपी ने
शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि देश ने की जनता ने इमरजेंसी का समय भी देखा है. इसके अलावा कांग्रेस ने कई बार कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. कांग्रेस  और राहुल गांधी को आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. भगवान महाकाल की नगरी धार्मिक और आस्था से भरी है, अगर धार्मिक कार्य, प्रार्थना, पूजा के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें उज्जैन में राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है. 



ये भी पढ़ें


Sehore News: CM शिवराज के गृह जिले सीहोर का 'गौरव दिवस'आज, इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण