भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) स्थित किंग इम्पीरियल होटल (King Imperial Hotel) में लिफ्ट गिरने से बाल-बाल बचे पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि होटल प्रबंधन उन्हें धमका रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि लिफ्ट गिरने की शिकायत करने पर होटल प्रबंधन ने उनके साथ बदसलूकी की.


दरअसल, भिंड शहर के बीचों बीच स्थित होटल किंग इम्पीरियल में अचानक लिफ्ट टूटने की घटना सामने आई. हादसे के समय एक ही परिवार के 6 से ज्यादा लोग लिफ्ट में सवार थे. ये लोग होटल में मैरेज एनिवर्सरी की पार्टी मनाने आए थे. लिफ्ट गिरने की घटना उस समय कैमरे में कैद हो गई जब परिवार लिफ्ट में मोबाइल से सेल्फी मोड पर वीडियो शूट कर रहा था. होटल किंग इम्पीरियल व्यापमं घोटाले के आरोपी रहे बीजेपी नेता गुलाब सिंह किरार का है. आरोप है कि घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जब लिफ्ट टूटने की शिकायत होटल प्रबंधन से की तो पीड़ित परिवार को बेइज्जत करके होटल कर्मचारियों ने होटल से बाहर निकाल दिया. 


शादी की सालगिरह मनाने गया था परिवार


घटना मंगलवार देर रात की है जहां फूप इलाके के रहने वाले राजीव दुबे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भिंड शहर में खुले नए होटल इम्पीरियल किंग्स में अपनी शादी की सालगिरह मनाने गए थे. चौथे फ्लोर पर बने होटेल के रेस्टोरेंट में सभी लोगों ने हंसी खुशी जश्न मानाया. इसके बाद कुछ सदस्य सीढ़ियों तो कुछ लिफ्ट से वापस लौटे रहे थे. 


यह भी पढ़ें- Watch: ले रहे थे सेल्फी तभी अचानक गिरी लिफ्ट, देखें दिमाग को सन्न कर देने वाला वीडियो


सेल्फी वीडियो बनाते वक्त कैमरे में कैद हुई घटना


पीड़ित परिवार के मुताबिक जब वे लोग लिफ्ट में सवार होकर चौथी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर लौट रहे थे. इस दौरान लिफ्ट में वो लोग एक सेल्फी वीडियो बना रहे थे तभी अचानक प्रथम तल पर लिफ्ट टूटकर सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी. गनीमत रही कि ऊंचाई ज्यादा न होने से लिफ्ट में सवार परिवार के कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अचानक लिफ्ट गिरने की घटना सेल्फी वीडियो में भी कैद हो गई.


पीड़िता परिवार का आरोप- होटल प्रबंधन ने सहानुभूति के बजाय उल्टा बेइज्जत किया और धमकाया


पीड़ित परिवार के परिजन राजेश दुबे का कहना है कि इस हादसे के बाद जब उन लोगों ने इस लापरवाही को लेकर होटल प्रबंधन से बात करनी चाही तो बजाय सहानुभूति दिखाने के उल्टा होटल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश करने लगा. पीड़ित परिवार को बेइज्जत कर होटेल से निकाल दिया. उनका आरोप है कि इस घटना के बाद से लगातार उन्हें होटल प्रबंधन की ओर से धमकाया जा रहा है. उनका कहना है कि वो इसकी शिकायत जल्द ही कोतवाली पुलिस में दर्ज कराएंगे. वहीं, इस मामले में होटल प्रबंधन किसी भी प्रकार की बातचीत करने के लिए मीडिया के सामने तैयार नहीं था.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: दुकान खोलने के नाम पर ममेरे भाइयों ने हड़पे 90 लाख के जेवर, सर्राफा व्यापारी ने खाया जहर