Bhind News: भिंड (Bhind) के चंदन पुरा इलाके में 11 साल के मासूम आर्यन शर्मा के अपहरण के बाद हत्या करने वाले आरोपी स्कूल संचालक पवन शर्मा के अवैध रूप से बने 2 मंजिला के आरकेडी स्कूल की बिल्डिंग को बुलडोजर से धाराशायी किया गया. यह बुलडोजर कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई. दरअसल, बीते 7 नवंबर को चंदनपुरा इलाके में रहने वाले अर्धसैनिक बल के जवान धीरेंद्र शर्मा के 11 वर्षीय मासूम बेटे आर्यन शर्मा का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों की घेरा बंदी के चलते अपराधियों ने मासूम की हत्या कर रात में उस की डेड बॉडी को पास के ही एक नवनिर्मित मकान में फेंक दिया था. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 7 नवंबर को  11 वर्षीय मासूम बेटे आर्यन शर्मा का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था और डेड बॉडी को पास के ही एक नवनिर्मित मकान में फेंक दिया था. इसके बाद 8 नवंबर की सुबह डेड बॉडी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी. 4 दिन बाद गहन पड़ताल के बाद 12 नवंबर को चंदनपुरा इलाके में संचालित आर के डी स्कूल के संचालक पवन शर्मा और उसके 5 सहयोगियों द्वारा मासूम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 


अवैध स्कूल पर चला बुलडोजर
एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के अनुसार जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के तर्ज पर अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए उनकी संपत्ति की जांच शुरू की, जिसमें आरोपी द्वारा अवैध तरीके से बिना अनुमति के स्कूल बिल्डिंग निर्माण की बात सामने आने पर उसको जमींदोज करने की कार्रवाई की गई. वहीं स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा नजदीक के निजी और शासकीय स्कूल में तुरंत प्रवेश देने का आश्वासन दिया गया है. मृतक मासूम आर्यन के पिता के पिता धीरेंद्र शर्मा ने कहा की अपराधियों के समूचे स्कूल को धाराशायी किया जाना चाहिए और वह प्रशासन की इस कार्यवाही से संतुष्ट भी है.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri By Election: अखिलेश यादव संग मंच साझा करने के बाद शिवपाल सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- लो सब हो गए...