MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं में खेलों की बढ़ती रुचि को देखते हुए भिंड की उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय को बॉक्सिंग रिंग का दर्जा प्रदान की है. जिसमें छात्र-छात्राएं दिन-रात प्रैक्टिस कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे हैं. इनमें से 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. जिनमे तनु शर्मा, स्नेहा शर्मा, सलोनी शिवहरे, नंदिनी शर्मा, कंचन शर्मा, खुशी शर्मा, शिवांगी राजावत,हर्ष सिंह राजावत, का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए हुआ है. 


क्या कहना है छात्राओं का?
छात्राओं का कहना है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं और वह किसी भी क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं हैं. अब वह पढ़ाई साथ साथ खेलों में भी अपने कैरियर को तलाश रहीं है. वहीं उनका कहना है कि बॉक्सिंग जैसे खेल में भी लड़कियां अपना कैरियर चुन सकती हैं. इसी वजह से उनके घर वाले भी बॉक्सिंग जैसे खेल की रिंग में बेटियों को भेजकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के खेल प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह भी पूरी लगन के साथ उनको ट्रेनिंग दे रहे हैं. साथ ही भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस भी मानते हैं के इस तरह के खेलों में भिंड जिले की बेटियों के आकर्षण के चलते वह भी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. बेटियों का लक्ष्य देश और प्रदेश स्तर पर गोल्ड हासिल करके भिंड जिले का नाम रोशन करना चाहती हैं. 




MP Crime: इंदौर में बच्ची की हत्या के बाद हंगामा, आरोपी के घर पर चले हथौडे़, महिलाओं को करता था परेशान


दो सगी बहनों ने किया था UPSSE टॉप
शिक्षा के क्षेत्र में भी बीते साल भिंड जिले के मेहगांव की दो सगी बहनों ने यूपीएससी परीक्षा क्रेक कर सबको चौंका दिया था और बीहडी के गांव गोरम के युवक ने भी यूपीएससी में मुकाम हासिल किया था. खेल में भिंड जिले की दिव्यांग बेटी पूजा ओझा ने पैराकेनो कायाकिंग में एशियन गेम्स में भारत का नाम रोशन कर गोल्ड दिलाया है. वहीं भिण्ड की 21 बेटियों ने 2020 में हुई प्रदेश स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड समेत कई मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया था.


MP Crime: राजगढ़ में ससुराल आए युवक ने पत्नी से साथ चलने को कहा, इनकार करने पर चाकू से काट दिया गला