Bhind News: पंचायत और निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने की कोशिश नाकाम, भिंड पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता
MP News: भिंड के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी का नाम शशीकांत उर्फ कल्लू है और वह मिहोना इलाके का रहने वाला है. उसके पास मिले बैग से बड़ी तादाद में अवैध हथियारों और जिंदा कारतूस मिले हैं.
![Bhind News: पंचायत और निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने की कोशिश नाकाम, भिंड पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता MP News Bhind Polic Seized many illegal Arms from summglers ANN Bhind News: पंचायत और निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने की कोशिश नाकाम, भिंड पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/ad88ba24d42e970c1ade5fbe93ffb19e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भिंड: नगरीय निकाय (Urban Body Election) और पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में गडबडी फैलाने के उद्देश्य सप्लाई किए जा रहे अवैध हथियारों (Illegal Arms)की एक बड़ी खेप भिंड पुलिस ने पकड़ी है. बरासों थाना पुलिस (Police) ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से आठ पिस्टल 32 बोर, चार कट्टे 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर सहित आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस हथियार तस्कर से अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक किन लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं.
चुनाव और पुलिस की तैयारी
दरअसल बीते सालों में पंचायत चुनावों में अवैध हथियारों से हिंसा की वारदातें सामने आती रही हैं. इनको लेकर पुलिस हर बार दावे करती थी कि चुनाव को शांतिपूर्ण करवाया जाएगा. लेकिन हर बार चुनाव में हिंसा का तांडव देखने को मिलता था. इन्हीं बीते चुनावों की घटनाओं से सबक लेते हुए भिंड पुलिस अलर्ट रहकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किए हुए है. बुधवार बरासो थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की भिंड में अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप आने वाली है. मुखबिर ने पिन पॉइंट सूचना दी कि गाता-अमायन रोड पर कैरोरा तिराहे पर एक युवक खड़ा है. वह अवैध हथियारों की सप्लाई करने आया है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा.
कहां से हथियार लाता है तस्कर
वहीं भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मिहोना इलाके का रहने वाला है. उसका नाम शशीकांत उर्फ कल्लू है. उसके पास से मिले एक बैग में बड़ी तादाद में अवैध हथियारों और जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियारों को खरगोन से सस्ते दामों पर लाकर भिंड जिले में चुनाव में बढ़ी हुई मांग को देखते हुए ऊंची कीमतों पर सप्लाई करने आया है. पुलिस अब आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उससे हथियार किन लोगों ने खरीदें हैं और चुनाव में कैसे गड़बड़ी फैला सकते हैं.
यह भी पढ़ें
MP News: मध्य प्रदेश में गहराता जा रहा है तेल का संकट, तेल कंपनियों के साथ राज्य सरकार की बैठक आज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)