(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: यूपीएससी की परीक्षा में भिंड की बेटी मिनी शुक्ला को मिली 96वीं रैंक, पिता ने कहा- खून में है देश सेवा की भावना
Bhind Latest News: भिंड की बेटी मिनी शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की है. मिनी की बड़ी बहन प्रियंका शुक्ला भी 2019 में यूपीएससी पास कर चुकी हैं.
MP Latest News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव में रहने वाले कृष्ण कांत शुक्ला की बेटियों ने पूरे चम्बल अंचल का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनकी बड़ी बेटी तो 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुकी हैं. और अब छोटी बेटी मिनी शुक्ला ने भी UPSC में 96वीं रैंक हासिल की है. चम्बल अंचल का भिंड ज़िला अपनी अलग पहचान बना रहा है. क्योंकि शायद ही ऐसा कभी हुआ हो जब यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ के परिणाम आए हों और उसमें भिंड ज़िले के अभ्यर्थी ना चुने गए हों.
सोमवार को आए यूपीएससी के नतीजों में भी भिंड की बेटी ने चम्बल का नाम रोशन किया है. मेहंगाव के कृष्णकान्त शुक्ला की छोटी बेटी मिनी शुक्ला ने 96वीं रैंक हासिल की है.
घर में रहकर की पढ़ाई की
मिनी शुक्ला के पिता एडवोकेट कृष्णकान्त शुक्ला ने बताया कि मिनी शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी. आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए उसने काफ़ी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि मिनी की स्कूली पढ़ाई ग्वालियर के केंद्रीय विद्याल में हुई, जिसके बाद उसने ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए ओनर्स किया. यूपीएससी की तैयारी के लिए उसने अलग किसी शहर में न जाते हुए घर पर ही रहकर पढ़ाई की और यूपीएससी क्रेक कर लिया.
खून में है देश सेवा, पूरे परिवार का अहम योगदान
शुक्ला परिवार में मिनी अकेली ही होनहार बेटी नहीं है. कृष्णकांत शुक्ला ने बताया उनकी बड़ी बेटी प्रियंका भी 2019 में यूपीएससी पास कर चुकी हैं. और वर्तमान में IPS अधिकारी हैं. उनके बेटे यज्ञ शुक्ला भी हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं. इतना ही नहीं कृष्णकांत के पिता और प्रियंका और मिनी के दादाजी श्याम शुक्ला मप्र पुलिस में ADG रह चुके हैं. उनके भी पिता बाबूराम शुक्ला स्वतंत्रता सेनानी थे.
पिता कृष्णकांत शुक्ला के मुताबिक़ मिनी का यूपीएससी की यह दूसरी कोशिश थी जिसमें उनकी 96 वीं रैंक आयी. पिता कृष्ण कांत शुक्ला अपनी बेटियों की इस उपलब्धि के लिए वे घर में विराज़मान भगवान राधा रमण बिहारी और अपने दादा-दादी को श्रेय देते हैं. साथ ही कहते हैं कि भिंड मुरैना का नाम डकैतों के लिए बदनाम रहा है ऐसे में हर माता-पिता अपने बच्चों को इतना लायक बनाएं कि भिंड मुरैना से बदनामी का दाग धुल सके.
इसे भी पढ़ें:
MP Rajya Sabha Election: कांग्रेस से विवेक तन्खा ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, कमलनाथ भी रहे मौजूद