Bhind: मनरेगा मजदूर काम मांगने गए तो सरपंच ने दी जमीन में गाड़ देने की धमकी, फिर क्या हुआ?
MP News: वहीं जनपद पंचायत सीईओ राजेश कुमार गौर पूरे मामले की लीपापोती करते नजर आए. उन्होंने कहा मशीनों द्वारा हुए इस कार्य का पेमेंट नहीं किया जाएगा और भविष्य में मजदूरों द्वारा ही कार्य कराया जाएगा.
![Bhind: मनरेगा मजदूर काम मांगने गए तो सरपंच ने दी जमीन में गाड़ देने की धमकी, फिर क्या हुआ? MP News Bhonpura sarpanch of Bhind threatened to bury MNREGA workers in the ground for demanding work ann Bhind: मनरेगा मजदूर काम मांगने गए तो सरपंच ने दी जमीन में गाड़ देने की धमकी, फिर क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/5650541baa8145afbd147553ae8f9b241672329123812371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhind News: सरकार की जन हितेषी योजनाएं धरातल पर किस कदर धराशायी हो रही हैं इसका नमूना भिंड में देखने को मिला जहां जेसीबी मशीन से कार्य होता देख मनरेगा मजदूरी मांगने गए ग्रामीणों को कथित तौर पर जेसीबी से जमीन में गाड़ देने की धमकी दी गई. दरअसल भिंड जिले के अटेर इलाके के भवनपुरा (भोनपुरा) गांव में सरपंच सचिव द्वारा बिहर इलाके में बांध बनाने का कार्य जेसीबी मशीनों द्वारा कराया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही गांव के मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड धारी युवक मशीन से काम रोकने और मजदूरी पर ग्रामीणों से कार्य कराए जाने के लिए पहुंचे.
मजदूरों को दी जमीन में गाड़ने की धमकी
वहीं पीड़ित मजदूर दीपेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जैसे ही हम काम रुकवाने पहुंचे तो गांव के दबंग सरपंच नरेंद्र सिंह भदौरिया और सचिव राजेश भदौरिया द्वारा ग्रामीणों को जेसीबी मशीन से ही जमीन में दफना देने की धमकी दी गई. इसके बाद डरकर ग्रामीण कार्यस्थल से भाग खड़े हुए और सरपंच के इस कृत्य की शिकायत जिला पंचायत अधिकारियों तक पहुंचाई. शिकायत के संज्ञान में आने के बाद भिंड जनपद पंचायत सीईओ राजेश कुमार गौर के नेतृत्व में टीम जांच करने के लिए पहुंची.
सीईओ ने की मामले पर लीपापोती की कोशिश
वहीं जनपद पंचायत सीईओ राजेश कुमार गौर ने पूरे मामले पर लीपापोती करते हुए बताया कि सरपंच द्वारा अभी किसी प्रकार का मस्टर नहीं डाला गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक मशीनों द्वारा हुए इस कार्य का पेमेंट नहीं किया जाएगा और भविष्य में मजदूरों द्वारा ही कार्य कराया जाएगा.
जब सरपंच नरेंद्र सिंह भदौरया से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ युवा कार्यस्थल तक आए जरूर थे लेकिन वह काम के लिए नहीं बल्कि विरोध करने के लिए आए थे. वे लोग उनके राजनैतिक विरोधी होने के चलते मामले को तूल दे रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने मीडियो को कुछ वीडियो भी उपलब्ध कराएं हैं जिनमें कार्य स्थल पर मशीनों से कार्य होता साफ दिखाई दे रहा है. बता दें कि भोनपुरा गांव प्रदेश सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया की विधानसभा अटेर में आता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)