Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 23 घंटे बाद भी सात साल का लोकेश जिंदगी से जंग लग रहा है. मासूम एक दिन पहले लगभग 10.30 बजे खेत पर बंदरों के पीछे भागते हुए बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा था. लोकेश के गिरने की सूचना फैलते ही 11 बजे से प्रशासन की टीम द्वारा उसे बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे. लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के लए चार जेसीबी और तीन पोकलेन मशीनों की मदद से 50 फीट गहरा गड्ढो खोदा जा चुका है, अब लोकेश तक पहुंचने के लिए पांच फीट लंबी सुरंग बनाई जा रही है. 


दरअसल, विदिशा की लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठान क्षेत्र में एक बालक बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा है. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुताबिक बालक बंदरों के पीछे भाग रहा था, तभी वह 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा है. लोकेश 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर जा फंसा है. लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के लए एनडीआरएफ की टीम मौके पर है और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. बोरवेल के पास ही चार जेसीबी की मदद से पैरेलल 50 फीट गड्ढा खोदा गया है, वहीं बच्चे की हर गतिविधि पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है. गड्ढे में ही बच्चे को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई है. बच्चे को बाहर निकालने के लिए अब पांच फीट लंबी सुरंग बनाई जा रही है.


बंदर के पीछे भाग रहा था लोकेश
बता दें लोकेश खेत पर बंदरों के पीछे भाग रहा था कि खेत पर ही खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा. यह घटना एक दिन पहले यानि मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. सुबह 11 बजे से बचाव कार्य में सरकारी अमला जुट गया था. 


मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम
बता दें कि लोकेश तक पहुंचने के लिए पांच फीट लंबी सुरंग बनाई जा रही है, वहीं मौके पर ही डॉक्टरों की टीम व एंबुलेंस वाहन मौजूद हैं. लोकेश के बाहर आते ही लटेरी स्थित शासकीय अस्पताल ले जाया जाएगा. मौके पर ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एएसपी समीर यादव, लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी सहित अनेक अफसर मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें


Vidisha Borewell Accident: सात साल के लोकेश को बोरवेल से निकालने में जुटी NDRF टीम, 44 फीट हुई खुदाई