Jabalpur News: भोपाल-बिलासपुर और रीवा-बिलासपुर यात्री ट्रेन अगले एक हफ्ते तक रद्द कर दिया गया है. इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रीवा जाने वाली दो यात्री गाड़ियां 10 से 16 जनवरी यानी एक हफ्ते तक पटरी पर नहीं दौड़ेंगी. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जबलपुर रेल मंडल में आने वाली यह दोनों यात्री गाड़ियों को नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण आगमी 10 जनवरी से 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है.


10 से 16 जनवरी तक रद्द हुई ट्रेन
इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि बिलासपुर से कटनी, मैहर, सतना मार्ग से रीवा के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 18247 आगामी 10 जनवरी से 16 जनवरी तक तथा रीवा से वापस बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18248 भी 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह बिलासपुर से चलकर कटनी, दमोह, सागर, बीना मार्ग से भोपाल जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 आगामी 11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक तथा वापसी में इसी मार्ग से भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18238 भी 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी.


जबलपुर स्टेशन पर अंडा बिरयानी बेचने वालों की आई शामत
जबलपुर स्टेशन पर अंडा बिरयानी बेचने वालों की शामत आ गई है. एक केटरिंग ठेकेदार के दो स्टाल में प्रतिबंध के बावजूद अंडा बिरयानी बेचे जाने को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना दिया है. यहां बता दें कि खराब गुणवत्ता और नियमानुसार दो की जगह एक अंडे की बिरयानी देकर मुनाफाखोरी करने वाले वाले केटरिंग ठेकेदारों पर अंकुश लगाते हुए रेलवे ने इसकी बिक्री पर ही रोक लगा रखी है.


यह भी पढ़ें:


Madhya Pradesh: जबलपुर में हुई दर्दनाक घटना, सेल्फी के चक्कर में चली गई सास और होने वाली बहू की जान


Ujjain Corona Vaccination: उज्जैन में वैक्सीन लगने के बाद छात्रा की मौत का मामला, कलेक्टर ने कही ये बात