Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल (Bhopal) में जिला कलेक्टर (District Collector) अविनाश लवानिया (Avinash Lavania) ने समय निकालकर एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया. कलेक्टर भोपाल के ओल्ड कैंपियन स्कूल (Old Campion School) पहुंचे थे, जहां उन्होंने 12वीं के बच्चों को मैथ्स , साइंस (Science), कॉमर्स  और बॉटनी समेत अन्य विषयों के संबंध में भी जानकारी दी. कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक जिम्मेदारी उनका दायित्व है लेकिन पढ़ना उनका शौक है. उन्होंने कहा, ''व्यक्ति कितना भी व्यस्त हो लेकिन अपनी सबसे प्रिय चीज के लिए समय निकाल ही लेता है. ठीक इसी तरह मैं भी बच्चों के लिए समय निकालता हूं.''


बता दें कि इन दिनों मानसूनी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं और इतने व्यस्त व्यस्त समय में बच्चों को पढ़ाने के लिए कलेक्टर स्कूल पहुंचे, जिसकी काफी सराहना हो रही है. 




भोपाल के ओल्ड कैंपियन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए कलेक्टर ने उन्हें सफलता का मूलमंत्र भी बताया. कलेक्टर ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि प्रतिदिन पढ़ाई की लिए रूप रेखा बनाई जाए और पुस्तकों का अध्ययन किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सफलता अनिवार्य रूप से मिलेगी. 


यह भी पढ़ें- MP Berojgari Bhatta: एमपी में बेरोजगारी भत्ते का उठाना है लाभ तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए- क्या है प्रॉसेस


कलेक्टर ने बच्चों को ऐसे किया प्रेरित


कलेक्टर ने कहा कि जीवन में सफल होना बहुत मुश्किल नहीं है, सफलता की सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आप निरंतर पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा, ''गुरुओं का सम्मान करें और उनके द्वारा दी गई सीख को अपने जीवन में उतारें. अभी आप इस स्टेज पर हैं कि जीवन की हर सफलता यहीं से शुरू होती है. कक्षा बारहवीं पास होने के बाद आपको एक सब्जेक्ट लेना होगा, तकनीकी शिक्षा, सामान्य शिक्षा और अन्य किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए आपको आज ही निर्णय लेना होगा. इसलिए माता-पिता, बड़े भाइयों, गुरुओं से सीखते हुए निरंतर चिंतन करें.''


कलेक्टर ने गणित के सवाल ऐसे लगाए


कलेक्टर अवनीश लवानिया ने ब्लैक बोर्ड पर मैथ्स के सवाल भी हल करके बताए और बच्चों की जिज्ञासाओं को भी दूर किया. कलेक्टर की बच्चों को पढ़ाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोगों कलेक्टर की तारीफ कर रहे हैं.



स्कूल के बच्चों ने ये कहा


ओल्ड कैंपियन स्कूल के बच्चे कलेक्टर से शिक्षा पाकर प्रेरित महसूस कर रहे हैं. बच्चों के मुताबिक, उनके लिए यह एक सपना साकार होने जैसा है. मनीष और पूजा ने बताया कि उन्हें भी लगता है कि अच्छी सर्विस में जाना चाहिए और आज से एक नई दिशा, नई सोच से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा दी सीख से परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे और आशा के अनुरूप परिणाम भी पा सकेंगे.


यह भी पढ़ें- MP Weather Update Today: एमपी में भारी बारिश अभी नहीं छोड़ेगी साथ, आज इन जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट