(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhopal News: बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल या SMS कर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, शिकायत दर्ज
भोपाल में इन दिनों साइबर अपराधी फर्जी एसएमएस या कॉल कर बिजली उपभोक्ताओं से ठगी कर रहे हैं. वहीं बिजली विभाग के अफसर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है.
Bhopal News: मध्यप्रदेश में साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं. साइबर अपराधी फर्जी एसएमएस कॉल करके अब लोगों को ठग रहे हैं. वहीं राजधानी भोपाल में तो बिजली के बिल को लेकर साइबर अपराधी की टीम सक्रिय दिखाई दे रही है. लगातार भोपाल में साइबर अपराधी बिजली बिल के मैसेज भेज कर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए मैसेज और फोन कॉल कर रहे हैं.वही कनेक्शन काटने की धमकी भी देते हैं.
मनोज मेवाडा़ के पास आया था बिजली काटने का फर्जी कॉल
मनोज मेवाडा़ उपभोक्ता के पास भी साइबर अपराधी ने ऐसा ही कॉल किया था और उन्हें कहा कि बिल जमा कर दो नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा. इसके बाद मनोज अपनी शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचे जहां उनकी बिजली विभाग के अधिकारी से बिजली काटने की धमकी के फोन को लेकर बहस भी हो गई. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ने उन्हें बताया कि उनके यहां से बिल जमा कराने के लिए ऐसा कोई भी फोन नहीं किया गया
बिजली कंपनी प्रबंधन ने साइबर थाने में फर्जी फोन कॉल को लेकर दर्ज कराई शिकायत
वहीं इस पूरे मामले को बिजली कंपनी प्रबंधन ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की है.उनका कहना है लगभग 300 लोगों के पास ऐसे मैसेज आया .इसके बाद कई उपभोक्ता इसकी शिकायत लेकर बिजली कंपनी भी आए है. हमने साइबर में इसकी शिकायत की है आरोपी को पकड़ा जाए जो इस तरह की घटना करके उपभोक्ताओं को परेशान और ठगी कर रहा है .
बिजली विभाग के अधिकारी ने लोगों से की ये अपील
बिजली विभाग के अधिकारी अभिषेक मार्तड ने बताया कि बिजली कंपनी की आधिकारिक साइट पर ही बिल जमा करें . बिजली विभाग पहुंचकर ही सही जानकारी लेकर ही बिल जमा करें.वही बिजली विभाग की यह आईडी ccmpcz है जो केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित है इस आईडी के अलावा किसी भी नंबर से आए एसएमएस फर्जी है. किसी भी नंबर और एसएमएस और फोन रिसीव नहीं करें.वही जब बिजली विभाग के एमडी गणेश शंकर मिश्रा से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायतें आ रही है लेकिन उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बिजली बिल का नगद भुगतान कंपनी की जोन ऑफिस के एटीपी मशीन, पीओएस मशीन, अधिकृत भुगतान केद्रों एमपी आनलाईन पर ही करें.
ये भी पढ़े
Neemuch News: नीमच में पिटाई से जिस बुजुर्ग की मौत हुई, एक दिन पहले ही पुलिस ने जारी की थी उनकी फोटो