Action Against Hema Meena: लोकायुक्त टीम ने 11 मई को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) के घर पर छापा मारा था. छापामार कार्रवाई के बाद से ही हेमा मीणा के प्रॉपर्टी और खातों के मूल्यांकन की कार्रवाई अब भी जारी है. अब तक हुई जांच के अनुसार भ्रष्ट इंजीनियर हेमा मीणा 98 एकड़ जमीन की मालकिन हैं.


विदिशा के देवराजपुर में वेयरहाऊस में 56 एकड़ जमीन, मुडिय़ाखेड़ा में 14 एकड़ का फार्म हाउस, रायसेन के मेहगांव में 28 एकड़ जमीन और पॉली हाउस मिला है. बता दें कि भ्रष्टाचार के मामला सामने आने के बाद हेमा मीणा को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है.


सहायक इंजीनियर रह चुकीं हेमा मीणा के खिलाफ लोकायुक्त को साल 2020 में पहली शिकायत मिली थी. लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायत मिलने के बाद से ही मॉनीटरिंग की जा रही थी. शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे हेमा मीणा के घर छापामार कार्रवाई की. उधर, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्ट संविदा इंजीनियर हेमा मीणा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. कॉरपोरेशन अध्यक्ष कैलाश मकवाना के निर्देश पर एडीजीव एमडी उपेंद्र जैन ने मीणा की सेवा समाप्त की है. 


30 हजार की सैलरी लेकिन घर में था 30 लाख की टीवी
लोकायुक्त टीम ने पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा के एक साथ तीन स्थानों पर छापा मारा था. लोकायुक्त टीम की हेमा मीणा के भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, रायसेन के फार्म हाउस सहित तीन स्थानों पर कार्रवाई की थी. जिसमें चौकाने वाली बातें सामने आई थी. दरअसल, 30 हजार महीना कमाने वाली इ्ंजीनियर के घर से 30 लाख रुपये की एलईडी टीवी मिली थी. 


हेमा मीणा के नाम बंगला, कीमत एक करोड़ से ज्यादा
मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री (संविदा) हेमा मीणा का एक करोड़ रुपए का आलीशान बंगला है.  हेमा मीणा मूलत: रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है. साल 2016 में हेमा मीणा ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन जॉइन किया था.  इससे पहले वह कोच्चि में काम रह चुकी हैं. लोकायुक्त टीम 2011 से ही उनकी आय को जांच के घेरे में लिया हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


MP News: स्वामी अखिलेश्वरानंद ने बताया- CM शिवराज सिंह को इस नेता के खिलाफ लड़ना चाहिए चुनाव तो होगी जीत