MP Mahila Congress President: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस को नई अध्यक्षा मिल गई हैं. भोपाल की पूर्व मेयर विभा पटेल को मध्‍य प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रेसिडेंट बनाया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. 


डॉ. अर्चना जायसवाल की जगह मिला पद
दरअसल कुछ दिन पहले ही महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग की गई थी. विभा पटेल से पहले डॉ. अर्चना जायसवाल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा थीं, लेकिन उन्हें पद से हटना पड़ा था. वहीं नूरी खान को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था. नूरी खान ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने ये फैसला वापस ले लिया था. 


दी जा रहीं शुभकामनाएं
वहीं विभा पटेल को अध्यक्ष बनाए जाने पर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शुभकामनाएं दी गई हैं. इसमें ट्वीट के जरिए कहा गया है, "वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती विभा पटेल जी को मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. महिला कांग्रेस परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है."


लंबे अरसे से पार्टी के साथ जुड़ी हैं विभा 
बता दें कि नई प्रदेश अध्यक्षा विभा पटेल लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. माना जाता है कि विभा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की करीबियों में से एक हैं. विभा पटेल के लिए कहा जाता है कि उन्होंने कांग्रेस की महिला विंग को काफी मजबूती है. सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि इसीलिए पार्टी को इतनी अहम जिम्मेदारी सौंपी है.


ये भी पढ़ें


Rudraksh Festival: रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित पर घिरी मध्य प्रदेश सरकार, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना


MP News: वरिष्ठ फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे का निधन, गिनीज बुक में दर्ज है नाम