Gangster Mukhtar Malik Found Dead: राजस्थान (Rajasthan) में दो दिन पहले हुए गैंगवार में घायल भोपाल के फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक (Gangster Mukhtar Malik) की मौत हो गई. घायल मुख्तार के मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस (Police) को सूचना दी थी. पुलिस ने मुख्तार को अस्पताल में भर्ती कराया था. शुक्रवार सुबह 10 बजे उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मुख्तार मलिक रायसेन जिले के गोहरगंज का रहने वाला था. मध्य प्रदेश के रायसेन और भोपाल (Bhopal) समेत एमपी और यूपी के कई जिलों में उसके ऊपर 58 से ज्यादा मामले दर्ज थे.
पुलिस ने क्या जानकारी दी
झालावाड़ के डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया कि मुख्तार मलिक नदी से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में घायल मिला था. मुख्तार की राजस्थान के बंटी गैंग से गैंगवार हुई थी. दोनों गैंग के बीच भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई. गैंगवार में मुख्तार गैंग के एक गुर्गे की मौत हो गई थी. वहीं, मुख्तार समेत उसका राइट हैंड विक्की वाहिद घायल था.
पुलिस के मुताबिक, भीमसागर बांध के नदी क्षेत्र में मछलियां पकड़ने का ठेका भोपाल निवासी मुख्तार मलिक ने ले रखा था. मंगलवार देर रात मुख्तार मलिक 11 मजदूरों के साथ कांस खेड़ली के पास कम गहरे पानी में नाव से पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दौरान गांव के रहने वाले मछुआरों से कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी हुई. इसमें घायल मुख्तार और उसके एक साथी की मौत हो गई. खबर लगते ही बड़ी संख्या में मुख्तार के परिजन गौहरगंज से राजस्थान के झालावाड़ रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- Rewa Boat Accident: रीवा के टमस नदी से दो और शव मिले, नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन
भरी अदालत में गोली चलाकर सुर्खियों में आया था
मुख्तार मलिक पहली बार सुर्खियों में तब आया था जब भोपाल जिला अदालत में उसके खिलाफ गवाही देने आए मुन्ने पेंटर के ऊपर उसने जज के सामने ही भरी अदालत में गोली चला दी थी. मई से पहले अपहरण के एक मामले में आईपीएस संजीव सिंह द्वारा चिकलोद के जंगलों में भी पुलिस से हुई मुठभेड़ में मुख्तार बाल-बाल बच गया था. इस दौरान मुख्तार के दो शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे. वहीं, एक अन्य मामले में मुख्तार को जबलपुर हाईकोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई जो बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास में बदल दी थी. मुख्तार कुछ दिनों से जमानत पर जेल से बाहर था. वहीं, इन दिनों वह राजस्थान के झालावाड़ के भीमसागर डैम में मछली का ठेका लेकर काम कर रहा था. जहां वर्तमान और पूर्व मछली ठेकेदार के बीच गैंगवार चल रही थी.