Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में कक्षा नौ की एक 15 साल की छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. यह घटना राजधानी के पिपलानी क्षेत्र की है. छात्रा का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या करने वाली छात्रा अपने स्कूल की टॉपर थी.


खजूरी कलां के पिपलानी इलाके में रहने वाले सेना से रिटायर्ड अवधेश प्रजापति की छोटी बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली. बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम छात्रा नीतू अपने माता-पिता और पड़ोसियों के साथ टीटी नगर में मैजिक शो देखने गई थी. वह हंसी-खुशी परिवारवालों के साथ घर लौटी. परिजनों के मुताबिक, घर लौटने पर भी उसका व्यवहार सामान्य था. वह अपने कमरे में चली गई. परिजनों के मुताबिक, कुछ घंटों तक बेटी नहीं दिखाई दी तो उन्होंने उसके कमरे में आवाज दी, लेकिन उसकी कोई आहट नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने कमरे में घुसने का प्रयास किया. परिजनों के मुताबिक, जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो बेटी फांसी के फंदे से झूलती मिली. 


यह भी पढ़ें- Singrauli News: चूल्हे से गिरा खाना तो ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा, दो साल पहले ही हुई थी शादी


पुलिस ने यह कहा


थाने के एसआई विजय सिंह ने कहा, ''इस सुसाइड के प्रारंभिक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है क्योंकि बच्ची स्कूल की टॉपर थी और घर में कोई ऐसा माहौल नहीं था जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उसने सुसाइड की है. जांच अभी जारी है. बिना जांच किए कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. इस घटना के चलते बेटी के माता-पिता का बुरा हाल है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि उनकी बेटी ने ऐसा क्यों किया.''


यह भी पढ़ें- Bhopal News: साध्वी प्रज्ञा ने जान से मारने की धमकी मिलने पर दाऊद के गुर्गों को दिया करारा जवाब, कहा- मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है